जनचेतना यात्रा का किया ईटका गांव में ग्रामवासियों ने स्वागत
रामगढ़,अलवर
रामगढ़ विधानसभा के ग्राम ईटका में जन चेतना यात्रा वार वार बुधवार को ग्राम वासियों के द्वारा स्वागत किया गया की गई प्राप्त जानकारी भाजपा नेता सुदेशखामरा ने दी बताया की हंसराज महात्मा द्वारा समाज में पहली हुई नशा मुक्ति ,सामाजिक परिवार पर विचार करके ग्राम वासियों को प्रत्येक दिन में यात्रा निकालकर समाज में अनेक प्रकार की समस्या को देखते हुए इन्होंने पैदल निकालकर गांव-गांव में पहुंचेंगे
इन्होंने भागीरथ महाराज की कृपा से संकल्प लिया में प्रत्येक गांव में जाकर अपने विचारधारा से सभी को जोड़कर जैसा की घर परिवार में सास बहू के झगड़ा बाप बेटे का परिवार में आए दिन परिवार टूटे जा रहे हैं उनके मन में विचार आया की मेरा जीवन 10 दिन के लिए किसी के विचार रखने से उनका जीवन सफल होता है तो मेरे सौभाग्य होंगे इन्होंने अपना कीमती समय निकालकर सत्संग के माध्यम से विचारों के माध्यम से प्रत्येक दिन 2 से 4 बजे तक सत्संग करेंगे सत्संग में सामाजिक विचारधारा रखी जाएगी राजनीतिक से हटकर ऊंचे विचार होंगे ईटका से चलकर तिलवाड़नसवारी मोहम्मद खेड़ा चिमरवाड़ा आदि ग्रामों के लिए रवाना हुई
इस मौके पर रामलाल राम सुरेश चंद्र अमरचंद सोहनलाल मुंशी राम जयपाल मनोहर लाल अर्जुन सिंह सुरेश सरवन इत्यादि मौजूद थे