11अवैध हथियार सहित एक तश्कर गिरफ्तार उत्तर प्रदेश और राजस्थान से कम दामों मे खरीदकर अलवर मे कर रहा था सप्लाई
भिवाड़ी (खैरथल-तिजारा)
भिवाड़ी की यू आई टी थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक अवैध हथियार तस्कर को गिरफ्तार करते हुए उससे 11 अवैध हथियार सहित 16 जिंदा कारतूस बरामद किया है। हथियार तस्कर अलवर जिले के गोविंदगढ़, रामगढ़,अलवर शहर,किशनगढ़ बास,तिज़ारा, भिवाड़ी सहित आसपास के क्षेत्र मे लोकल बदमाशों को अवैध हथियार सफलाई करने का काम करता है। इस बदमाश पर पहले भी अवैध हथियार रखने और बेचने के मामले दर्ज है और उनमे गिरफ्तार भी हो चुका है। पुलिस की पूछताछ मे आरोपी ने हथियार तस्करी के कई मामलो मे बड़ा खुलाशा भी किया है।बदमाश सुखदेव सिंह ने बताया कि वह पहले भी एक तस्कर को करीब 120 जिंदा कारतूस व 10 देशी कट्टे व 4 पिस्तौल बेच चुका है।और उससे दिसी पिस्तौल,कट्टे व कारतूस भी उसने खरीदे है। अवैध हथियार तस्कर आरोपी सुखदेव सिंह अवैध हथियार की तस्करी कर मोटा मुनाफा कामाता है।और यह हथियार राजस्थान व उत्तर प्रदेश से कम दामों मे खरीदकर् अलवर जिले मे अधिक दामों मे बेचकर मुनाफा कामाता आ रहा है।
भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक करण शर्मा ने पूरे मामले का खुलाशा करते हुए बताया कि यू आई टी फेस थर्ड थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि भिवाड़ी यू आई टी फेस थर्ड थाना क्षेत्र मे कैपिटल माल मे या उसके आसपास अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त व हथियार बेचने के लिए कुछ लोग आने वाले है। ये लोग भिवाड़ी मे बदमाशों को हथियार सफलाई करने वाले है। जिससे हत्या,लूट,डकैती व फिरौती माँगने जैसी वारदातों को अंजाम दे सकते है।इस पर पुलिस ने तुरंत ही टीम का गठन किया और बदमाशों की तलाश के लिए भेजा।पुलिस टीम यू आई टी थानाधिकारी के नेतृत्व मे मौक़े पर पहुंची तो मुखबिर के बताये अनुसार एक व्यक्ति कैपिटल माल के पास घूमता हुआ दिखाई दिया जिसने अपने पीठ पर एक पिठ्ठू बैग लटका रखा था। वह व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसको धर दबोचा। पुलिस की पूछताछ मे व्यक्ति ने अपना नाम सुखदेव सिंह पुत्र योगेंदर सिंह राय सिख अलधाना गोविंदगढ़ का रहने वाला बताया। पुलिस के द्वारा जब पिठ्ठू बेग को खोलकर उसकी तलाशी ली गई तो उसमे अवैध हथियारों का जखीरा निकला। जिसमे तीन अवैध देशी पिस्तौल,एक एक्स्ट्रा खाली मेग्जिन व 7 देशी कट्टे और 16 कारतूस बरामद किया गया। पुलिस की पूछताछ मे आरोपी सुखदेव सिंह ने बताया कि वह यह सभी अवैध हथियार उत्तर प्रदेश व अलवर के एक व्यक्ति से खरीदकर लाया है। और भिवाड़ी के बदमाश को बेचकर मोटा मुनाफा कमाना चाहता था।
इस पुरी वारदात को ट्रेस करने और खुलाशा करने मे मुख्य रुप से यू आई टी थानाधिकारी सहित कांस्टेबल सत्यपाल और कांस्टेबल बलराम की अहम भूमिका रही।