श्याम नगर में नए बोरिंग का पानी दूसरे वार्ड में ले जाने का मामला, जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंची महिलाएं
खैरथल (हीरालाल भूरानी)
खैरथल कस्बे के मातौर रोड स्थित श्याम नगर में विधायक कोटे से लगी बोरिंग में पाइप लाइन डालकर दो वार्डों में पानी देने के लिए पहुंचे जलदाय विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को महिलाओं के गुस्से का सामना करना पड़ा और वे बिना पाइपलाइन डाले ही वापस लौट गए।
श्याम नगर निवासी ममता, बीना शर्मा, सावंत देवी, मीनाक्षी, अंगूरी,उषा, शीला,बबली,मिश्री देवी सहित करीब पांच दर्जन महिलाओं ने बताया कि उनके क्षेत्र में विधायक कोटे से बड़ी मशक्कत के बाद एक थ्री फेज की बोरिंग लगवाई गई। जिसमें पानी भी अच्छा लगा लेकिन विभाग के अधिकारी उस पानी को श्याम नगर में देने के बजाय समीप के वार्ड नंबर 16 व 18 में भेजने की नीयत से वहां के लिए पाइप लाइन डालने के लिए मशीन लेकर पहुंच गए। इसका पता चलते ही पूरे श्याम नगर के लोग एकत्रित हो गए और विरोध व्यक्त करते हुए पहले श्याम नगर में पाइप लाइन बिछाने की मांग की। लेकिन जलदाय विभाग के अधिकारी बात निपटने की बजाय पुलिस को बुला कर जबरन पाइप लाइन डालने का प्रयास किया।भारी विरोध के चलते पुलिस कर्मी भी वापस लौट गए।
अधिकारियों के जाने के बाद आक्रोशित महिलाएं सीधे जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंची और जिला कलेक्टर डॉ ओमप्रकाश बैरवा को ज्ञापन सौंपते हुए श्याम नगर में पाइप लाइन डाले जाने की मांग की। महिलाओं ने ज्ञापन में बताया कि उनकी आवासीय बस्ती में सभी मकानों के पटृटे नगरपालिका ने बना दिए लेकिन पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं होने पर टैंकरों से पानी मंगवाना पड़ रहा है। अब पानी की बोरिंग लगी है तो इस पानी को दूसरे वार्ड में भेजने की कौशिक की जा रही है।
इधर जिला कलेक्टर डॉ ओमप्रकाश बैरवा ने जलदाय विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर समस्या का समाधान निकालने का आश्वासन दिया।