बकरी चोरों ने सिर में मारी गोली:पशुधन चोरी करने वाले गिरोह के हौसले बुलंद
हथियारों की नोक पर करते हैं पशुधन चोरी क्षेत्र में बकरी भैंस गाय इन दुदारू पशुओं की करते हैं चोरी-लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र में पशुधन चोरी करने वाले गिरोह के हौसले बुलंद -- कनवाड़ा में पशु चोर बदमाशों ने युवक को सिर में मारी गोली, नाजुक हालत में जयपुर रैफर -बोलरो पिकअप में डालकर बकरियों को चुरा कर ले जा रहे थे बदमाश -युवक ने ललकारा तो सिर में मार दी गोली
(लक्ष्मणगढ़/अलवर )
लक्ष्मणगढ़। पुलिस थाना क्षेत्र के कनवाड़ा गांव में बोलरो पिकअप में बकरियों को चुराने आये पशु चोरों को ललकारना एक युवक को भारी पड़ गया। बकरी चोरों ने युवक पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से जख्मी युवक की हालत नाजुक होने पर जयपुर रैफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार कस्बे के निकटवर्ती कनवाड़ा गांव निवासी जमील खां की लगभग घर के बाहर लगभग एक दर्जन बकरियां बंधी हुई थी। रात्रि करीब 1:30 बजे एक बोलरों पिकअप में सवार चोर आये और बकरियों को पिकअप में भरने लग गये। इस बीच बकरी पालक जमील खां (25) पुत्र बशीर को जाग हो गई। जिसमें चोर आने की आवाज लगा कर चोरों को ललकारा तो पशु चोर बदमाशों ने युवक जमील पर नजदीक से फायरिंग कर दी। फायरिंग में गोली शकील के सिर में लगी जिससे वह जख्मी होकर मौके पर ही गिर पड़ा। गोली चलने की आवाज व पीड़ित परिवार की आवाज सुन ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गये और मामले की जानकारी पुलिस को दी। इधर परिजन आनन फानन में शकील को उपचार के लिये कस्बे के एक निजी अस्पताल लेकर पहुचे जहां हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रैफर कर दिया। वही बाद में शकील को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया जहां भी हालत ज्यादा नाजुक देख आगामी ईलाज के लिये जयपुर एसएमएस अस्पताल के लिये रैफर कर दिया जहां सर में लगी गोली को निकालने का कार्य कर रहे हैं चिकित्सक व्यक्ति की हालत नाजुक है ब्लड की भी आवश्यकता बताई गई है जहां तीन लोगों के द्वारा व्यक्ति को बचाने के लिए ब्लड डोनेट किया जा रहा है। चिकित्सकों के प्रायाश जारी है वही सूचना पर पहुची पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिये नाकाबंदी कराई लेकिन पशु चोर बदमाशों का कोई सुराग नही मिला। इधर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। वहीं क्षेत्र में पशु चोरियों के लिए काफी दिनों से यह लोग सक्रिय थे भैंस और बकरियां चोरी की वारदात को कई बार अंजाम दे चुके हैं पुलिस के द्वारा सघन प्रयास किया जा रहे है