बैठक में उच्च अधिकारी नदारद: महिला सरपंच के स्थान पर पहुंचे उनके प्रतिनिधि, हुआ विवाद
मुंडावर ( देवराज मीणा ) मुंडावर कस्बे स्थित पंचायत समिति सभागार में गुरूवार को साधारण सभा विधायक ललित यादव के मुख्य आतिथ्य व प्रधान ।सुनीता गुप्ता की अध्यक्षता में हुई जिसमें विभिन्न विभाग के उच्च अधिकारी नदारद रहे जिससे उनके स्थान पर आए कर्मचारी समस्याओं को लेकर सही स्पष्टीकरण नहीं दे पाए। विधायक ललित यादव ने नदारद अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीं बैठक में महिला सरपंच के स्थान पर उनके पति या प्रतिनिधि उपस्थित हुए जिसको लेकर नियमानुसार विकास अधिकारी सानू अग्रवाल ने आपत्ति जताई और उन्हें बैठक से बाहर जाने के लिए कहा जिस पर सरपंच के स्थान पर शामिल हुए उनके पति व विकास अधिकारी के मध्य बहस हुई और हंगामा हो गया जिसे शांत कराया गया। बैठक में बल्लूवास सरपंच प्रतिनिधि रामपाल यादव ने जेजेएम योजना का बिजली ट्रांसफार्मर नहीं लगाए जाने को कहा जिस पर विधायक ने शीघ्र ट्रांसफार्मर लगाने को कहा। चांदपुर सरपंच दीपाली यादव ने नियमानुसार विकास कार्यों की कार्यकारी एजेंसी बिना सरपंच की अनुमति के पंचायत समिति को बनाए जाने का मुद्दा उठाया। भानोत सरपंच संदीप चौधरी ने भानोत बाईपास कार्य पूरा न होने को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही बताया और शीघ्र कार्य पूर्ण करने की मांग रखी। रूपेश हवेली ने मुख्य सड़क से ग्राम पंचायत मैनपुर में जानें वाली क्षतिग्रस्त सड़क को दुरूस्त करने की मांग रखी। अंत में विधायक ललित यादव ने अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि को हिदायत दी कि विपरीत सरकार को लेकर अधिकारी व कर्मचारी वहम ना पाले मुंडावर विधानसभा में ललित यादव की सरकार है, यहां जनता का काम समय पर करना होगा और बिना भ्रष्टाचार के करना होगा। इस अवसर पर तहसीलदार मदन सिंह, विकास अधिकारी सानू अग्रवाल, थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह, जिला पार्षद भीमराज यादव, जिला पार्षद ईश्वर यादव, सुनील कौशिक, ब्लॉक अध्यक्ष अखिलेश कौशिक, संजय यादव, सरपंच मेहरचंद शर्मा आदि उपस्थित रहे।