खैरथल में गर्मियों से पहले ही पेयजलापूर्ति डगमगाई
खैरथल ( हीरालाल भूरानी ) खैरथल जिला मुख्यालय पर पेयजलापूर्ति व्यवस्था में सुधार नहीं आने से नागरिकों में आक्रोश छाया हुआ है। शहर के अनेकों वार्डों के निवासियों के शिष्टमंडल पानी की किल्लत को लेकर जिला कलेक्टर से मिलते रहने और जिला कलेक्टर द्वारा विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए जाने के बावजूद विभाग जलापूर्ति सप्लाई को सुव्यवस्थित करने में सफल नहीं हो पा रहा है। शहर के आनन्द नगर कालोनी स्थित विशाल भूमिगत जलाशय से की जाने वाली जलापूर्ति व्यवस्था के हालात ज्यादा गंभीर है। इस जलाशय पर 27 से 30 जोनों में क्रमवार सप्लाई दी जाती है।इन जोनों के वाशिंदों का कहना है कि पांच साल पहले प्रतिदिन एक घंटे जलापूर्ति होती थी जिसे परिवर्तित कर एक दिन छोड़कर एक दिन सप्लाई देना शुरू किया। इसमें बहुत सी बस्तियों के जलापूर्ति से वंचित रह जाने की शिकायत पर क्षेत्रीय विधायक दीपचंद खेरिया ने अधिकारियों व नागरिक समितियों के साथ बैठक कर 27 जोन बना कर सभी को रोस्टर प्रणाली से सप्लाई दिए जाने का निर्णय पारित किया गया। वार्ड पार्षदों का कहना है कि पिछले कुछ महीनों से आनन्द नगर स्थित भूमिगत जलाशय में नलकूपों से पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं आने से समस्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। जलाशय में पानी समाप्त हो जाने पर पांच छह घंटे पानी जुड़ने के बाद ही शेष रहे जोनों में जलापूर्ति शुरू की जाती है।इसी वजह से जलापूर्ति एक से दो दिन तक लेट होने लगी है।उनका कहना है कि जलापूर्ति व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए जलाशय में नलकूपों से आने वाले पानी की मात्रा को बढ़ाना होगा।
उधर, नागरिक अधिकार समिति के अध्यक्ष प्रमोद केवलानी एवं खैरथल विकास समिति अध्यक्ष हीरालाल भूरानी का कहना है कि शहर के सभी सिंगल फेस वाले नलकूपों को सप्लाई वाली लाइनों से जोड़ने और टैंकरों से जलाशय को भरने से समस्या का काफी हदतक निदान हो सकता है। उन्होंने कहा कि नगरपरिषद द्वारा स्वीकृत आठ थ्री फेज नलकूपों के काम को भी जल्दी शुरू करने की जरूरत है।