लोक परिवहन बस चालक ने बाईक को मारी टक्कर: सेना के जवान सहित दो की मौत, बस चालक फरार
अलवर जिले के बगड़ तिराया थाना अंतर्गत लोक परिवहन बस के चालक ने लापरवाही से बस को चलाते हुए बाईक को टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार एक आर्मी ऑफिसर व उसके भाई की मौत हो गई । मृतक नरेश के जीजा दिगंबर ने बताया शनिवार की देर शाम को किशन लाल अपने भाई नरेश को बाईक से मथुरा की बस पर छोड़ने जा रहा था।
इस दौरान बंबोली मोड पर तेज गति से आई हुई लोक परिवहन बस उनकी बाइक को टक्कर मार दी मौके पर भीड़ जमा हो गई वही परिवहन चालक मौके से फरार हो गया परिजनों को सूचना दी गई परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को अलवर के जिला अस्पताल में लेकर आए जहां पर उपचार के दौरान किशन लाल की मौत हो गई वही उसके भाई नरेश को जयपुर के लिए रैफर किया गया तो परिजन उसके भाई को अलवर के निजि हॉस्पिटल सोलंकी में लेकर गए जहां पर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई परिजनों ने यह भी बताया कि नरेश एक हफ्ते की छुट्टी के लिए अपने घर आया था वह आर्मी ऑफिसर है जो कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात था उसकी पोस्टिंग कोलकाता के सिलिगुड़ी मैं पोस्टेड था और कल ही ड्यूटी पर जा रहा था किशन लाल के दो बच्चे हैं वही नरेश की एक साल पहले ही शादी हुई है नरेश ने 4 साल पहले ही आर्मी ज्वाइन की थी और किशन लाल अलवर के एमआईए उद्योग क्षेत्र में हरिओम कंपनी में कार्य करता था दोनों अलवर शहर के तिजारा फाटक भगवानपुरा कॉलोनी के निवासी है । पुलिस ने दोनों का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
- अनिल गुप्ता