विधुत लाइन टुटने से फसल में लगी आग, बाल- बाल बचा परिवार
दमकल कर्मियों और ग्रामीणों की तत्परता से आग पर पाया काबू।
बर्डोद (अलवर, राजस्थान) बर्डोद कस्बा क्षेत्र में अलवर-बहरोड़ राजमार्ग पर स्थित बेरापुर ढाणी में एक खेत पर मंगलवार को सुबह अचानक विधुत लाइन के टुटने से खेत में रखी गेंहु की फसल में आग लग गई। जिसमें कुछ गेंहु की फसल जलकर राख हो गई। वहीं खेत में फसल एकत्र कर रहे परिवार के
कई सदस्य बाल बाल बच गए। जानकारी के अनुसार बर्डोद निवासी दाताराम सैनी और उसका परिवार गेंहु की फसल एकत्र कर रहे थे कि अचानक खेत के ऊपर से जा रही 11हजार केवी की विधुत लाइन के अचानक टुटने के बाद उठी चिंगारियों से गेंहु की फसल में आग लग गई। वहीं परिवार के लोग बाल बाल बचे। फसल में आग को लगते देख परिवार के सदस्यों,और समीप के घरो के लोगों ने विधुत सप्लाई बाधित करवाई और फायर ब्रिगेड बहरोड़ को आग लगने की सुचना दी। तत्परता से मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ए़ंव ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। वहीं पिडित परिवार ने प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है। इस दौरान पूर्व सरपंच रामौतार सैनी, चेतराम, अशोक पायलेट, बद्री प्रसाद, बलीराम, नरेश कुमार, इंद्र, अमरसिंह, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।