बानसूर में किन्नर समाज ने मंशा माता मंदिर पर चढ़ाया 21 किलो का घंटा
बानसूर (अलवर, राजस्थान/ सोनू) बानसूर में किन्नर समाज के द्वारा बानसूर के ऐतिहासिक किले वाली मनसा माता मंदिर पर 21 किलो का घंटा चढ़ाया गया। इससे पूर्व किन्नरों के द्वारा 21 किलो घंटे की पूजा अर्चना कर नगर परिक्रमा निकाली गई जहां जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया इसके पश्चात सभी किन्नर समाज के किन्नरों के द्वारा किले वाली मनसा माता मंदिर पर घंटे की विधि विधान से पूजा अर्चना कर माता रानी के मंदिर पर घंटा चढ़ाया गया। इस मौके पर किन्नर निशा ने बताया कि समाज के द्वारा ऐसे धार्मिक काम किए जाते हैं तथा और भी धार्मिक काम समाज के द्वारा किए जाएंगे। इस दौरान किन्नर बेबो ने बताया बानसूर के ऐतिहासिक मनसा माता मंदिर पर आज समाज की ओर से सभी की सहमति से घंटा चढ़ाया गया और बानसूर क्षेत्र की सुख शांति तथा खुशहाली की कामना की गई। इस मौके पर गीता माई,निशा बाई,बोबी बाई, चंचल बाई, सोनिया बाई,मीनू बाई,सुनीता बाई,कोमल बाई,नीतू बाई,बल्ली बाई,राखी बाई,मंजू बाई,बीना बाई,सिम्मी बाई सहित किन्नर समाज के सदस्य मौजूद रहे।