छत्रपति शिवाजी योगा क्लब एवं क्रीड़ा भारती के संयुक्त तत्वावधान में 15 से 21 जून तक लगेगा योग सप्ताह शिविर
खैरथल,अलवर (हीरालाल भूरानी)
विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में कस्बे में छत्रपति शिवाजी ताइक्वांडो एवं योगा क्लब तथा क्रीड़ा भारती के संयुक्त तत्वावधान में 15 से 21 जून तक नि:शुल्क योगासन एवं प्राणायाम शिविर लगाया जाएगा। क्लब के संचालक योगाचार्य हरिओम सैनी ने बताया कि कस्बे के सेठ गोपाल मैमोरियल स्कूल में आगामी 15 जून से शिविर का शुभारंभ होगा जो कि एक सप्ताह तक चलेगा। इस शिविर में योग एवं प्राणायाम के माध्यम से बीपी,शुगर,जोड़ों का दर्द,गठिया,ओवरवेट,साईटिका,सायनस, थायराइड,लकवा,माइग्रेन,कैंसर जैसी घातक बीमारियों से बचाव तथा स्वस्थ जीवनशैली के तरीकों पर आधारित जानकारियां दी जाएगी। क्लब के कोच ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर में सभी आयु वर्ग के महिला, पुरुष, बच्चे एवं बुजुर्ग भाग ले सकते हैं।
योग शिविर का समय सुबह 5 बजे से 6 बजे तक रहेगा। क्लब द्वारा भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि समय पर आने के साथ ही अपने साथ योगा मैट अथवा दरी/पट्टी एवं पीने के लिए पानी की बोतल जरूर साथ लाए।
इधर सोशल मीडिया ब्लॉगर एवं इन्फ्लुएंसर प्रमोद केवलानी ने भी ज्यादा से ज्यादा लोगों को शिविर में भाग लेने की अपील की है। उन्होंने अपने अनुभवो के आधार पर योग के अप्रत्याशित लाभ बताते हुए कहा कि क्षेत्र में योगाचार्य हरिओम सैनी ने योग एवं खेलो के माध्यम से युवा पीढ़ी को जागरूक करने का कार्य किया है।