रामगढ़ विधानसभा मे पानी की किल्लत से ग्रामवासी परेशान: दूर दूर खेत लगे बोरिंग से लाना पड़ता है पानी
बडौदा मेव (अलवर, राजस्थान/ रामबाबू शर्मा) पंचायत समिति रामगढ़ के पाली गांव में पानी की किल्लत से महिलाओ को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है महिलाओ को दो दो किलोमीटर से लाना पड़ता है पानी, ग्रामीणों का कहना है की गांव में पानी की विकट समस्या बनी हुई है इस समस्या के बारे में कई बार प्रसासन व अधिकारियों को अवगत करा चुके है लेकन पानी की समस्या का आज तक कोई निराकरण नहीं हो पाया ।
महिलाओ ने बताया की इतनी विकट गर्मी को देखते हुए ग्राम पाली में कही भी पानी की कोई व्यवस्था नहीं है जिसके चलते इस गर्मी में महिलाओ को दो दो किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है महिलाओ ने बताया की गांव में पानी नहीं होने के कारण महिलाओ को पानी के लिए किसी के खेतो में बोरिंग चलने का इंतजार रहता है बोरिंग चलने पर खेतो से पानी लाना पड़ता हे । कई बार तो महिलाओ में पानी के लिए पहले में पहले में के चक्कर में गाली गलोच भी हो जाता हे तथा आपस में झगड़ होने के कारण मटकियां भी फूट जाती है ।
इधर ही पंचायत समिति सदस्य नीलम गोतम ने बताया की पहले गांव पाली में पानी के लिए सभी ने पैसे इकट्ठा कर के एक बोरिंग कराई थी मगर जल स्तर नीचा हो जाने के कारण उस बोरिंग में पानी सुख गया जिस कारण पानी की विकट समस्या बनी हुई है जिसके बारे मे कई बार सांसद अलवर, विधायक रामगढ़ ,प्रधान रामगढ़ , तथा एस डी एम रामगढ़ को लिखित व मोखिख तोर पर कई बार अवगत करा चुके है जिसके बारे में आश्वासन दे दिया जाता है लेकिन आज तक पानी की समस्या का समाधान नहीं हो पाया अगर जल्दी ही पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो महिलाओ को मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा तथा आने वाले विधान सभा चुनाव में मतदान का बहिस्कार करेंगे ।