सरस डेयरी तथा स्वास्थ्य विभाग टीम की कार्यवाही 10 ड्रम पाम ऑयल को नष्ट करवाया
बानसूर (अलवर, राजस्थान/ सोनू) बानसूर के ग्राम पंचायत तुरणा में सरस डेयरी विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मिलावटी दूध के खिलाफ छापामार कार्रवाई की है।सरस डेयरी चैयरमेन विश्राम गुर्जर ने बताया कि बानसूर क्षेत्र में पिछले कई दिनों से मिलावटी दूध को लेकर शिकायतें मिल रही थी जिस पर मुखबिर की सूचना पर सरस डेयरी अलवर तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दूध में मिलावट करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले सोविटोल पाम ऑयल के 10 ड्रम एक खेत में बरामद हुए जिनको मौके पर नष्ट करवाया गया। अलवर सरस डेयरी चेयरमैन विश्राम गुर्जर ने बताया कि पिछले 10 दिनों से गांव में मिलावटी दूध बनाने की शिकायतें मिल रही थी और सरस डेयरी के सदस्य पिछले 10 दिनों से गांव में मिलावटी दूध के खिलाफ रैकी कर रहे थे। मौके पर जब स्वास्थ्य विभाग की टीम और अलवर सरस डेयरी की टीम ने छापामार कार्रवाई की तो मौके पर मिलावट खोर नहीं मिले वही कार्रवाई के दौरान मिलावटखोरों में हड़कंप मच गया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम तथा अलवर सरस डेयरी के सदस्य मौजूद रहे।