छात्रसंघ अध्यक्ष को छात्र पद से बर्खास्त के लिए छात्रों ने महाविद्यालय के प्राचार्य और एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
बानसूर (अलवर, राजस्थान/ सोनू) राजकीय महाविद्यालय बानसूर के छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल यादव को छात्र पद से बर्खास्त करने के लिए आज छात्रों ने महाविद्यालय के प्राचार्य और एसडीएम को मुख्य्मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है।
छात्रों ने ज्ञापन में बताया कि राजकीय महाविद्यालय बानसूर के अध्यक्ष राहुल यादव अवैध शराब का व्यवसाय है जो एक राज्य से दूसरे राज्य में शराब की तस्करी करता है ।जिसको 17 दिसंबर को पुलिस टीम ने बानसूर में रंगे हाथों गाड़ी से शराब की तस्करी करते हुए पकड़ा गया है।
वहीं छात्रों ने मांग की है कि 15 दिन के अंदर महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर अध्यक्ष को उसके पद से हटाने की कार्रवाई की जाए। वही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 15 दिन में महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष को पद से नहीं हटाया गया तो सभी छात्र छात्राओं की ओर से महाविद्यालय में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान ममता रावत, सुंदर रावत ,सुंदर कुमार , मनोज राणा, अशोक कुमार, योगेश, सचिन, योगेश गुर्जर, सचिन सैनी ,आशीष कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रही।