बागेश्वर धाम कलश यात्रा हेतु साड़ियों का वितरण हुआ शुरू
कठूमर (अशोक भारद्वाज) विश्व विख्यात बागेश्वर धाम के श्रीमहंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के मुखारविंद से अलवर में 6 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक हनुमंत कथा का आयोजन होगा जिसके तहत बागेश्वर धाम सरकार के निर्देशानुसार अलवर जिले की प्रत्येक तहसील मुख्यालय पर भव्य विशाल कलश यात्रा निकालने का आह्वान किया गया है। झोपड़ी वाले सीताराम जी मंदिर के महंत मनोज भारद्वाज ने बताया कि कठूमर कस्बे में 5 अक्टूबर को गणेश मंदिर से कलश यात्रा निकाली जाएगी। जिन महिलाओं ने मंगल कलश यात्रा के कूपन लिए थे, वो कूपन साथ लेकर श्री गणेश मंदिर कठूमर पर पहुंचे साड़ी का वितरण शुरू हो गया है।
कूपन नंबर 7751 से 7780 तक व 7801 से 7850 तक ही कूपन धारकों को ही साड़ी मिलेगी। शेष कूपन धारकों को सामग्री आने पर वितरित की जाएगी।