कस्बे में पूजित पीले चावलो की निकाली विशाल शोभा यात्रा
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) कमलेश जैन
लक्ष्मणगढ़ कस्बे में अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले भगवान श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए वहां से पूजित होकर आए पीले चावलों की भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। यह शोभायात्रा लक्ष्मणगढ़ की खंडेलवाल धर्मशाला से प्रारंभ होकर कस्बे के सब्जी मंडी मुख्य बाजार से होते हुए प्रमुख मार्गो बस स्टैंड से होकर वापस खंडेलवाल धर्मशाला में पहुंचकर समापन हुआ ।
इससे पूर्व शोभायात्रा में शामिल सैकड़ो की संख्या में महिलाएं एवं पुरुषों राम भक्तों को खंडेलवाल धर्मशाला में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड संघ चालक चंद्र प्रकाश खंडेलवाल ने अपने बौद्धिक में श्री राम मंदिर के लिए विभिन्न आंदोलन का जिक्र करते हुए उपस्थित राम भक्तों को मंदिर निर्माण के लिए उनके सहयोग और योगदान के लिए आभार प्रकट किया। साथ ही आगामी 1 जनवरी से 7 जनवरी के बीच पीले चावलों का घर-घर वितरण होगा सभी से आग्रह किया की जो भी स्वयंसेवक कार्यकर्ता पीले चावल लेकर आपके घर पहुंचे उन्हें भगवान श्री राम का दूत मानकर उनका तिलक चंदन लगाकर स्वागत करें तथा 22 जनवरी को पूरे दिन को दीपावली के त्यौहार की तरह आनंद से उत्सव मनाएं
भजन कीर्तन करें। और घरके मंदिर मे दीप जलाएं इस कार्यक्रम में कार सेवा के समय जो लोग कार सेवा में अयोध्या गए थे उनका तथा क्षेत्र से पधारे हुए सभी संतों का दुपट्टा और माला पहनाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में ओमप्रकाश खूंटेटा, ईश्वर नकड़ा, चंद्रशेखर दिक्षित, खंड कार्यवाह कैलाश शर्मा, भुवनेश खूंटेटा सोनू टोडा वाले तिलक राज सुशील,आनंद आर्य, रवि शर्मा, राजेश तिवारी, गौरी शंकर कोली लल्लू राम सैनी ,प्रदीप जैन, संजीव कटारा, आदि सैकड़ो की संख्या में पुरुष और महिलाएं शामिल हुए।