लक्ष्मणगढ़ में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ चुनाव
लक्ष्मणगढ़ ( अलवर/कमलेश जैन )विधानसभा क्षेत्र के बूथों पर मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक हुआ। सर्दी एवं हल्के कोहरे के चलते सुबह मतदान की रफ्तार धीमी रही। दस बजे के बाद धीमी धूप निकलने पर मतदान ने रफ्तार पकड़ी।
राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के उपखंड लक्ष्मणगढ़ पर युवाओं में वोट करने के लिए उत्साह दिखाई दिया। बूथ पर ईवीएम में समस्या के चलते कुछ देर के लिए बाधा उत्पन्न हुई। सेक्टर मजिस्ट्रेट ने मौके पर पहुंच कर खराब ईवीएम बदलवाकर मतदान शुरू कराया। शाम पांच बजे के बाद अधिकतर बूथ खाली नजर आए। छुटपुट घटनाओं के अलावा क्षेत्र में अप्रिय घटना के समाचार नहीं है ।क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रशासन पूर्ण रूपेण निगरानी बनाए हुए था। प्रशासन द्वारा क्षेत्र में जगह जगह दौरा किया।
मतदान करने के लिए युवाओं में जोश देखने को मिला।
मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार लगी रही। 85 वर्षीय महिला ने उत्साह से मतदान किया। विधानसभा चुनाव को लेकर इस बार युवा व वृद्ध मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। मतदान केंद्र पहुंचे जहां पर वृद्धा ने अपने मत का प्रयोग करते हुए अन्य लोगों को भी मतदान के प्रति जागरूक किया। साथ ही इस विधानसभा चुनाव में पहली बार मतदान करने वाले मतदाता जगन सिंह नदीम खानअर्जुन, बंटी चौधरी ललित,, कार्तिक, ज्योति, आदि ने बताया कि अपने मत का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करना बहुत अच्छा लग रहा है।