करंट से झुलसी बच्ची को मुआवजे दिलाने की मांग को लेकर अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल ने जिला कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

Aug 26, 2020 - 01:12
 0
करंट से झुलसी बच्ची को मुआवजे दिलाने की मांग को लेकर अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल ने जिला कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
करंट से झुलसी बच्ची को मुआवजे दिलाने की मांग को लेकर अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल ने जिला कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

भीलवाड़ा,राजस्थान 
भीलवाड़ा- एक पखवाड़े पूर्व सिक्योर कम्पनी की लापरवाही के चलते शास्त्री नगर माहेश्वरी भवन के सामने गली में घरों के समीप से गुजर रही हाई टेँशन लाइन के हाई वोल्टेज करंट से पूनम शर्मा पुत्री ओम प्रकाश शर्मा की करंट की चपेट में आने से शरीर का अधिकांश हिस्सा झुलस गया जो उदयपुर चिकित्सालय में वेंटिलेटर पर जीवन और मौत से संघर्ष कर रही है, उक्त हादसे को लेकर अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा, ज्ञापन में बताया गया की पीडिता को अच्छे इलाज के शीघ्र मुआवजा दिलाया जाय। वही संगठनो ने आरोप लगाया की 16जुलाई को भी खुले तारो को ढकने के लिए ज्ञापन दिया लेकिन सिक्योर कम्पनी द्वारा लापरवाही बरती गई जिसके कारण घटना की पुनरावृत्ति हुई  जिससे  बालिका पूनम जिंदगी व मौत से संघर्ष कर रही है  ।मांगे नही मानी गई तो जन जागरण कर उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। इस दौरान विनीत द्विवेदी, भारत गैंगट ,गोपाल तेली, योगेश व्यास,विजय सोनी, राजेन्द्र शर्मा, दीपक बैरवा, सूरज सेन,कमल राजपुरोहित, दशरथ जगदीश व योगेश सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

  • संवाददाता राजकुमार गोयल की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow