राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत चिकित्सा अधिकारियों को दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण
सिरोही (राजस्थान/ रमेश सुथार) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के जिले में कार्यरत चिकित्सा अधिकारियों को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का एक दिवसीय प्रशिक्षण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य भवन के सभागार में आयोजित हुआ। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डॉ. जयप्रकाश कुमावत मनोचिकित्सक, जिला अस्पताल सिरोही ने जिले से आये चिकित्सा अधिकारियों को मानसिक स्वास्थ्य को लेकर प्रशिक्षण दिया गया।उन्होंने यूरोसिस एवं साइकोसिस विषयों पे अपना उद्बोधन दिया साथ ही शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक स्वास्थ्य विषयों पर चिकित्सा अधिकारियों को जानकारी प्रदान की। उन्होंने स्वस्थ जीवन शैली, योग एवं नशे से दूर रहने आदि विषयों पर जागरूक किया। डिप्टी सीएमएचओ डॉ. विवेक कुमार ने चिकित्सा अधिकारियों को बताया कि परिवार, मित्रों एवं स्वयं को नशे एवं व्यसन से दूर रहने, तनाव को कम करने के लिए किए जाने वाले उपायों, परस्पर वार्तालाप के माध्यम से अपनी समस्या को साझा करना, मानसिक स्तिथि की पहचान कर आमजन को समय पर परामर्श देकर उसका इलाज करवाना आदि विषयों पर अपना अनुभव साझा किया। इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएमएचओ डॉ. महेश गौतम, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट धन्नीराम झा, डीएनओ ओमप्रकाश वर्मा, डीपीएम नरेश कुमार, जिला समन्वयक यूएनएफपीए डॉ. गिरीश माथुर जिला आईईसी समन्वयक दिलावर खाँ के साथ स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित रहे।