गलथनी में सामाजिक अंकेक्षण के तहत बीआरपी ने किया निरीक्षण
पाली ,(बरकत खान )
उपखंड क्षेत्र के गलथनी में वर्ष 2020- 21 व 2021-22 में प्रथम व द्वितीय छ: माही अवधि व 2022-23 प्रथम छ: माही तक समस्त कार्यों का सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम दिनांक 10 मार्च 2023 से 15मार्च2023 व 16मार्च को ग्राम सभा का आयोजन किया जा रहा है ग्राम विकाश अधिकारी बालूराम माली ने बताया है कि जिसके तहत सामाजिक अंकेक्षण कमेटी के बीआरपी मदन मेघवाल व वीआरपी दल के द्वारा ग्राम पंचायत में मिड डे मील, स्वस्थ भारत मिशन योजना ग्रामीण, नरेगा कार्य व प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का प्रगतिरत कार्यों, अपूर्ण व पूर्ण कार्यों का भौतिक सत्यापन व निरक्षण किया जा रहा है तथा आज सोमवार को बीआरपी मदन मेघवाल ने ग्राम पंचायत गलथनी के रामनगर में चल रहे गोचर नाड़ी खुदाई कार्य नरेगा कार्य का निरीक्षण किया गया। उन्होंने नरेगा कार्य स्थल पर पहुंचकर मेटो से उपस्थिति रजिस्टर लेकर श्रमिकों की उपस्थिति जांच की जहां पर श्रमिक सही पाए गए श्रमिकों को ग्रुपवाइज टाक्स पूरा करने एवं औसत वेज रेट बढ़ाने के लिए मेटों व पूरा काम पूरा दाम की जानकारी दी व वीआरपी कमला कुमावत ने नरेगा श्रमिकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी इस मौके पर सरपंच कैलाश कंवर,ग्राम विकाश अधिकारी बालूराम माली, कनिष्ट सहायक गणपत मीणा, वीआरपी कमला कुमावत, उर्मिला माली, गोविन्द कुमार आदि मौजूद थे