पालिका प्रशासन की उदासीनता: लाखों रुपए टेंडर के बाद भी व्यर्थ बह रहा हजारों लीटर पानी
तखतगढ़ (पाली,राजस्थान/ बरकत खान) तखतगढ़ कस्बे पानी समस्या को लेकर जहा देश में हाहाकार मची हुआ है वहीं राजस्थान के पाली जिले के नगर पालिका के लापारवाही से हजारों लीटर पीने योग्य पानी प्रतिदिन बहकर नाले व तालाब में जा रहा है । जिसका नगर पालिका से लेकर प्रशासन तक कोई भी कर्मचारी ध्यान नहीं दे रहा है। यह भी नहर रोड नाग चौक के करीब बायोसा मंदिर के पास तालाब के किनारे हों रहा है । जिसके रास्ते दिनभर जिले के जिम्मेदार अधिकारी व नेता आते व जाते रहते हैं। तखतगढ़ नगर पालिका में इस तरह की दृश्य हर जगह देखने को मिल रही है । वैसे ही पालिका प्रशासन में लाखों रुपए टेंडर निकल रहे हैं । तो भी जर्जर पाइप लाइन से काम चल जाता है