रामगढ़ कस्बा सहित आसपास के क्षेत्रों में सोमवार को मनाया गया धूमधाम से बासौडा
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान/ अमित कुमार भारद्वाज) रामगढ़ सहित आसपास क्षेत्र के गांव व ढाणियों में सोमवार को शीतलाष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया महिलाओं ने माता को शीतल जल से नहला कर ठंडे पकवानों की कंडवारी चढ़ाकर परिवार की सुख समृद्धि की कामना की जब पति समाज के बाबूलाल प्रजापत ने बताया शीतला माता मंदिर पर रविवार की रात्रि भजन सत्संग का आयोजन किया गया जिसमें दूरदराज से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने माता रानी के जागरण में भाग लियाकस्बा रामगढ़ में स्थित शैड मोहल्ले में प्राचीन शीतला माता के मंदिर में सोमवार को सुबह 3:00 बजे से ही महिलाओं द्वारा बांसोड़ा पर्व शीतला माता की पूजा करने के लिए तांता लगना शुरू हो गया सुबह तक माता के दरबार में महिलाएं उमड़ पड़ी महिलाएं नए परिधान धारण कर बासे व ठंडे पकवानों की घर में कडंवारी सजाकर गीत गाते हुए माता के दरबार पहुंची जहां ठंडे पकवानों का भोग लगाकर परिवार में सुख समृद्धि की कामना की इसके बाद महिलाओं ने बुजुर्ग महिलाओं से शीतला माता की कहानी सुनी मौके पर प्रजापति समाज के बाबूलाल प्रजापत बंटी प्रजापत सुनील कुमार प्रजापत दौलत गालव सुनील कुमार रोहिताश बनवारी लाल सहित अनेक सेवक मौजूद थे