राजीव गांधी शहरी ओलंपिक में खिलाड़ी निभाए भागीदारी- अग्रवाल
वाहन चलाते समय यातायात नियमों की पालना करें- अनिल कुमार अग्रवाल
धौलपुर (राजस्थान/ राजकुमार सैन) प्रथम प्रशासन पुलिस पब्लिक प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला धौलपुर जिला प्रशासन व जिला पुलिस प्रशासन के मध्य रहा जिसमें धौलपुर जिला प्रशासन विजयी रहा। इस अवसर पर खिलाड़ियों व नागरिकों को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने कहा कि जिस तरह क्रिकेट खेलते समय सुरक्षा के सभी संसाधन उपयोग में लाए जाते हैं उसी प्रकार वाहन चलाते समय हमें यातायात नियमों की पालना करनी चाहिए । दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा 26 जनवरी से नगर परिषद क्षेत्र में राजीव गांधी शहरी खेलकूद प्रतियोगिताएं शुरू होने जा रही है जिसमें सात प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित होगी, जिसमें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से शहरी खिलाड़ी अपनी भागीदारी निभा सकते हैं । जिसमे उम्र का कोई प्रतिबंध नहीं है। जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि केवल चालान से बचने के लिए यदि आप हेलमेट का प्रयोग करते हैं तो आप अपने आप को धोखा दे रहे हैं।सिर शरीर का सबसे कोमल अंग होता है और हेलमेट पहने रहने से 80 प्रतिशत से अधिक दुर्घटना में जनहानि की संभावना कम हो जाती है।इस अवसर पर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के मध्य खेले गए मैच में जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर निर्धारित 20 ओवर में 154 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने
उतरी जिला पुलिस प्रशासन की टीम निर्धारित ओवर में 114 रन ही बना पाई ।मैच के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह द्वारा शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए गए।