किसान के बेटे ने नीट परिक्षा में प्राप्त किए 429 अंक, क्षेत्र में दौड़ी खुशी की लहर
करवर (बूंदी, राजस्थान/ राकेश नामा) आंतरदा पंचायत के केदारा की झोपड़ीया निवासी मोनू कुमार मीणा ने नीट परिक्षा पास करके गाँव का पहला डॉक्टर बनेगा और अपने माता-पिता का सपना पुरा किया जबकि इसके पिता आशाराम मीणा गांव में ही खेती करते हैं, और मां ग्रहणी है मोनू ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों व गुरुजनों को दिया है। मोनू कुमार मीणा ने नीट 2022 में 429अंक प्राप्त कर के देश में 146506 वी रेकं प्राप्त की है। वही मोनू की सफलता के बाद क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ होती है बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है वहीं सोशल मीडिया पर भी डॉक्टर मोनू कुमार को बधाई देने वाले पीछे नहीं हट रहे हैं