सड़क दुर्घटना में अलावडा के 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत: शव को दबंगई के साथ पत्नी ले गई अपने साथ
अलवर जिले के कठूमर उपखंड क्षेत्र के ग्राम खेड़ामैदा में बुधवार देर शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक पचपन वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अलवर रैफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार मृतक रामगढ़ के अलावडा निवासी पचपन वर्षीय रामसिंह अपने बीस वर्षीय भांजे राजेश के साथ पीपलखेड़ा से मजदूरी कर बुधवार को शाम को मामा को मोटरसाइकिल पर बिठाकर अपने गांव खेड़ामैदा की तरफ आ रहा था कि अचानक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी । टक्कर से 55 वर्षीय व्यक्ति मामा की मौके पर मौत हो गई। वहीं गंभीर घायल भांजे को पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से उपचार हेतु कठूमर सीएचसी अस्पताल पहुंचाया गया। और मृतक के शव को कठूमर सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिया गया। इधर प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत होने के चलते दुर्घटना में घायल राजेश को आगे के उपचार के लिए अलवर रैफर कर दिया गया।
अगले दिन गुरुवार को सुबह पोस्टमार्टम के बाद लाश को लेने के लिए एक और उसकी दोनों बहने, मौसी, चाचा, भाई आदि ग्रामीणों के साथ पहुंचे तो दूसरी और उसकी पत्नी अपने लोगों के साथ पहुंची, अस्पताल में मौजूद ग्रामीणों के अनुसार मृतक की पत्नी महिला अनिता के अनुसार लगभग 20-25 वर्ष से ही रामसिंह और पत्नी अलग-अलग रह रहे थे। गृह कलेश के चलते दोनों में मनमुटाव होने के कारण मृतक अपनी बहन के यहां 20 साल से लगातार रह रहा था। और उसकी पत्नी व बच्चे कभी भी मिलने नहीं आए।और जैसे ही रामसिंह की मरने की खबर मिलने पर उसकी लाश को लेने पुत्र व उसकी पत्नी कठूमर पहुंच गए। और जबरदस्ती राम सिंह के शव को अपने साथ अलवर ले जाने लगी। वही परिजनों का कहना था कि जहां मृतक का संपूर्ण परिवार रहता है, वही इसकी अंतिम क्रिया होनी चाहिए, जिसको लेकर दोनों तरफ खींचतान मची रही। और लोगो व पुलिस ने काफी देर समझाइश की। लेकिन कई घंटो बाद कोई भी नतीजा नहीं निकला और उसकी पत्नी दबंगई के साथ शव को अपने साथ गाड़ी में अलवर ले गई।
इधर कठूमर थाना पुलिस एसआई समुद्र सिंह ने बताया कि मृतक की लाश को लेने के लिए बहन के साथ परिजन तो दूसरी और उसकी पत्नी व बच्चे लाश को लेने के लिए आए ।और पत्नी व पुत्र को मृतक का शव सौंप दिया गया।
- रिपोर्ट -अशोक भारद्वाज