रामबास निवासी निजी बैंककर्मी से 1.26 लाख रुपए लूटे
लक्ष्मणगढ़ (अलवर)
अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ में मंगलवार रात आरबीएल फिनसर्व प्राइवेट बैंक के कर्मचारी पर बावड़ी के पास फायरिंग कर बाइक सवार बदमाश 1.26 लाख रुपए लूट ले गए। पुलिस मौके पर पहुंची। बदमाशों का सुराग नहीं लगा है। घटना के तुरंत बाद मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित ने घटना की रिपोर्ट पुलिस थाने में दी है। घटना के बाद पुलिस उपाधीक्षक कमल मीणा घटनास्थल पर पहुंचे। रात को पुलिस बदमाशाें की तलाश में जुटी रही। हुलिए के अनुसार कई जगह के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे है। इस घटना आमजन में रोष भी है
आरबीएल फ़िनसर्व में कर्मचारी नरेश पुत्र पन्नीराम निवासी रामबास ने बताया कि वह ग्रामीण इलाके से रुपए कलेक्शन करता है। मंगलवार देर शाम वह लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के गांव जोनेखेडा, दीवली, शहदका से रुपए लेकर बाइक पर मालाखेडा रोड की ओर जा रहा था। बावड़ी के पहले ही उसके पीछे से आ रहे बाइक सवार 2 जनों ने पहले बाइक को टक्कर दी, जिससे वह गिर गया। जैसे ही बदमाश रुपए का बैग छीनने लगे नरेश ने बैग को दूर सरसों के खेत में फेंक दिया। तब आरोपियों पीड़ित की तरफ फायर किए। वह बाल-बाल बच गया। इसके बाद बदमाश् बैग लेकर फरार हो गए। बैग में करीब 1 लाख 26 हजार रुपए थे।
- कमलेश जैन