महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय वृक्षारोपण वार्षिक महोत्सव कार्यक्रम आयोजित

Jul 16, 2020 - 00:47
 0
महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय वृक्षारोपण वार्षिक महोत्सव कार्यक्रम आयोजित

सकट अलवर

सकट 15 जुलाई किशोरी गांव के समीपवर्ती गांव  हरनेर के कंगलदास की  पहाड़ी पर महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय वृक्षारोपण वार्षिक महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया  गया ।  इस कार्यक्रम में थानागाजी एसडीएम  डॉक्टर नवनीत कुमार , तहसीलदार  भीमसेन सैनी , कार्यवाहक विकास अधिकारी भगवत नाथावत सहित  ब्लॉक स्तरीय कर्मचारी एवं अधिकारी गणों ने भाग लिया ।  इस अवसर पर थानागाजी एसडीएम डॉ. नवनीत कुमार ने कहा कि   प्रत्येक व्यक्ति को  अपने जीवन में  कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाते हुए उसकी सार संभाल करनी चाहिए क्योंकि प्रकृति की सुंदरता पेड़ों की हरियाली से ही नजर आती है ।   

थानागाजी तहसीलदार भीमसैन  सैनी   ने भी अपने विचार रखते हुए पेड़ों के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि ऐसी नग्न पड़ी पहाड़ियों को  जिस तरीके से उपकार संस्थान ने हरा भरा करने का जिम्मा उठाया है वह अनुकरणीय व सराहनीय पहल है । इस अवसर पर उपकार संस्थान के सचिव डूंगरसिंह मीना,संस्थान निदेशक मुन्नालाल शर्मा,पूर्व एनवाईकेएस अमित कुमार शर्मा,मुरारी लाल गुप्ता,रामगोपाल मीना,नवीन जांगिड़,छीतर मल ,मोहनलाल  आदि मौजूद थे । इस अवसर पर कंगलदास की पहाड़ी पर फलदार व छायादार पौधे लगाए गए ।

संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow