निर्वाणा ग्लोबल स्कूल शुरू करेगा नि:शुल्क डिफेन्स एकेडमी
खैरथल (अलवर,राजस्थान/ हीरा लाल भूरानी) स्नेह फाउंडेशन के सौजन्य से निर्वाणा ग्लोबल स्कूल के द्वारा शीघ्र ही रणवीर सिंह यादव मेमोरियल डिफेन्स को शुरू करने का ऐलान किया गया है। स्कूल के संस्थापक राम यादव ने प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारो से बात कर कहा कि एकेडमी पूर्णतः नि:शुल्क रहेगी। इस एकेडमी में अलवर जिले के प्रतिभाशाली छात्रो का पारदर्शी तरीके से चयन कर एडमिशन दिया जाएगा। एकेडमी द्वारा हॉस्टल, खाना, प्रशिक्षण आदि बिल्कुल नि:शुल्क होगा। इस एकेडमी के खुलने से जहां प्रतिभाशाली छात्रों को प्रशिक्षण के लिए जिले से बाहर नहीं जाना पड़ेगा वहीं आर्थिक रूप से कमजोर योग्य बच्चों के लिए यह एक सुनहरा अवसर होगा।
हमारे संवाददाता के सवाल पर राम यादव ने बताया कि चयन के कुछ मापदंड निर्धारित किए गए हैं जिनमें लिखित परिक्षा के साथ शारीरिक मापदंड पूरे करने पर दाखिला मिलेगा। प्रति वर्ष 400 छात्रों का चयन किया जाएगा। प्रशिक्षण की अवधि 3 माह की रहेगी। वार्ता के दौरान बात करते हुए राम यादव ने बताया कि इस एकेडमी का खर्चा ग्लोबल स्कूल एवं स्नेह फाउंडेशन के सहयोग से चलाया जाएगा।