देवती गांव में शिव मंदिर पर रुद्राभिषेक के मौके पर हुआ भंडारा
सकट,अलवर (राजेंद्र मीणा)
सकट 17 अगस्त सकट क्षेत्र के गांव देवती में ग्रामीणों द्वारा शिव मंदिर पर भगवान शिव का रुद्राभिषेक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला परिषद सदस्य राजेंद्र तिवाड़ी ने बताया कि शिव मंदिर पर गत एक माह से चल रहे संगीतमय श्री रामचरित मानस के अखंड पाठो का समापन भी किया गया।इस मौके पर शिव मंदिर में विराजित भगवान शिवजी का श्रद्धालुओं के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारणों के साथ जला भिषेक किया गया। इस मौके पर मंदिर में हवन पूजन कर भंडारे का आयोजित किया गया। भंडारे में गांव देवती सहित आसपास के दर्जनों गांवों के श्रद्धालुओं ने पंगत में बैठकर भंडारे की प्रसादी ग्रहण की। कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री हेम सिंह भड़ाना सहित भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता छोटू राम मीणा (पूर्व कमिश्नर) मंडल अध्यक्ष कमल किशोर शेट्टी जिला परिषद सदस्य सुरेश चंद शर्मा श्रीकांत सैदावत पहुंचे। जिनका ग्रामीणों द्वारा फूल माला व साफा पहनाकर सम्मान किया गया। इस मौके पर सरपंच कमलेश मीणा, पूर्व सरपंच मोती लाल मीणा, रामजी लाल तिवाड़ी, कन्हैयालाल तिवाड़ी, गिर्राज प्रसाद, रोहित, उमेश, किरण, नितिन, प्रदीप, बनवारी लाल, गोपाल लाटा, किशोरी ठेकेदार, बंसी राम सैनी, ओम प्रकाश जोशी, प्रहलाद शर्मा, रमेश सैनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।