महाशिवरात्रि के पवन पर्व पर दातागंज में निकली भगवान शिव की बारात
दातागंज में निकली भगवान शिव की बारात, चेयरपर्सन दातागंज बाराती बनकर हुई शामिल, उतारी आरती
बदायूं/यूपी (अभिषेक वर्मा )
बदायूं/यूपी : प्रदेश के जनपद बदायूं के नगर दातागंज में भगवान शिव की बारात निकाली गई, इस अवसर पर भगवान शिव एवं माता पार्वती की झाकियां को कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया, इस शिव बारात का स्वागत आदर्श नगर पालिका परिषद दातागंज चेयरपर्सन नैना गुप्ता ने आपने निवास पर पूजा अर्चना कर किया, महाशिवरात्रि के अवसर पर सभ्रांत व्यक्तियों द्वारा आयोजित शिव बारात , जिसमे दातागंज चेयरपर्सन नैना गुप्ता भगवान शिव की बारात में बाराती बनकर शामिल दिखी , नगर के मुख्य स्थानों से निकली शिव बारात में मुख्य आकर्षण महादेव के स्वरूप कलाकर व शिव भक्त होली खेलते हुए नाचते गाते हुए निकले, जगह जगह धार्मिक संस्थाओं और व्यापारियों द्वारा शिव बारात का पुष्प वर्षा के साथ जोरदार स्वागत हुआ।
चेयरपर्सन नैना गुप्ता ने कहा महाशिवरात्रि पर नगर में चारो ओर आनन्द का वातावरण है उसी के उपलक्ष्य में शिव बारात आयोजित हुई है संभ्रांत व्यक्तियों का स्वागत करती हूं , शिव बारात का बहुत ही सुंदर आयोजन किया गया है नगर में भगवान शिव की बारात का पुष्प वर्षा से स्वागत हुआ है, भगवान महादेव की कृपा समस्त नगर वासियों पर बनी रहे , नगर व क्षेत्र तरक़्क़ी करे और हम इसी प्रकार धर्मिक आयोजन कर अपनी संस्कृति को मजबूत करे। आज के दिन भी हर वर्ष की भांति मोहल्ला बुधबाजार में शिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में महादेव का रात्रि में विशाल जागरण होगा ।