हुड़दंग रोकने गए पुलिसकर्मी की दबंग युवकों ने सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर की पिटाई
उत्तरप्रदेश में एक तरफ तो अपराधियों को मुठभेड़ों में दौड़ा-दौड़ा कर अपराध मिटाने की कोशिश पुलिस द्वारा की जा रही है वहीं दूसरी ओर अपराधियों में पुलिस का भय भी खत्म होता नजर आ रहा है हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के लखनऊ के जहां एक पुलिसकर्मी को युवकों ने सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई कर दी जो पुलिस महकमे पर एक सवाल पैदा करता है जब पुलिसकर्मी ही महफूज नहीं है तो पुलिस किस प्रकार आम आदमी की हिफाजत कर पाएगी
यह था मामला बताया जा रहा है कि एक बाइक पर 4 युवक हा-हुल्ला करते हुए शोर मचाते जा रहे थे ड्यूटी पर तैनात दीवान श्रीचंद ने उन्हें रोककर ऐसा नहीं करने की हिदायत दी उन्हें ऐसा करने से मना किया तो युवक बुरी तरह गुस्सागए और चारों युवकों ने दीवान पर हमला कर दिया और हड़बड़ाहट में कॉन्स्टेबल निबटने के लिए सड़क पर दौड़ लगा दी लेकिन दबंग युवकों ने पीछा करते हुए हेड कॉन्स्टेबल की सड़क पर दौड़ा दौड़ा कर बुरी तरह पिटाई कर दी, मामले का वीडियो बनाकर किसी व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया
सोशल मीडिया पर मामला उजागर होने के बाद सक्रिय हुई और वीडियो के आधार पर पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया वायरल वीडियो राजधानी लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है