भारतीय किसान संघ की बैठक और सदस्यता कार्यक्रम
प्रतापगढ़ यूपी (सुरेश यादव)
3 जनवरी 2024 भारतीय किसान संघ (काशी प्रांत) प्रतापगढ़ जिले के विकासखंड मांधाता के अंतर्गत ग्राम सभा बेलखारी की बैठक दिनांक बुधवार को संपन्न हुई मुख्य अतिथि के रूप में प्रांत प्रचार प्रमुख डॉ मान सिंह गहरवार ,जिला प्रभारी प्रयागराज जिला कोषाध्यक्ष डॉक्टर भारत लाल गुप्ता ,मुख्य रूप से उपस्थित रहे,
उक्त कार्यक्रम में प्रांत प्रचार प्रमुख डॉ मान सिंह ने सदस्यता महा अभियान की विस्तृत चर्चा करते हुए किसान को संबोधित करते हुए कहा जब तक सुखी किसान न होगा ,भारत का उत्थान न होगा , भारतीय किसान संघ की स्थापना 4 मार्च 1979 में कोटा (राजस्थान) में हुई थी. भारतीय किसान संघ की सदस्यता 3 वर्षों के लिए होती है.. भारतीय किसान संघ किसानों का, किसानों के लिए, किसानों द्वारा, किसानों को जागृत ,प्रशिक्षित एवं संगठित कर उनकी खुशहाली से देश को खुशहाल बनाने के लिए .. परिवार भाव से चलने वाला गैर राजनीतिक संगठन है जो राष्ट्र को सर्वोपरि मानकर हर किसान हमारा नेता हैं ऐसा नैतिक नेतृत्व खड़ा कर सामूहिक निर्णय से काम करने वाला एकमात्र देशव्यापी किसान संगठन है जिला कोषाध्यक्ष डॉ. भरत लाल गुप्ता ने कहा संगठन में शक्ति होती है हमें संगठित होकर के अपने हक के लिए सरकार से लड़ना होगा इसलिए प्रत्येक ग्राम सभा में अधिक से अधिक सदस्यता करने की जरूरत है
उक्त कार्यक्रम में ग्राम सभा बेलखरी के प्रमोद सिंह , संजय सिंह ,(पूर्व प्रधान) इंद्रसेन सिंह , दान बहादुर सिंह , सिद्ध प्रताप सिंह , सिद्ध प्रताप सिंह , कप्तान सिंह , राम शिरोमणि सिंह , ललित सिंह , दिवाकर सिंह , छोटेलाल पटेल ,मदन यादव , प्रदीप सरोज , अरविंद सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे