ग्राम पंचायत सैंधली के गांव बंध का नगला में सावित्रीबाई फुले जयंती मनाई
भुसावर (रामचन्द्र सैनी)
देश की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले की जयंती पर ग्राम पंचायत सैंधली के गांव बंध का नंगला में पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ इस अवसर पर कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलित व पुष्प अर्पित कर सावित्रीबाई फुले की जयंती मनाई इस दौरान ग्राम पंचायत सैंधली के युवा नेता तरुण सैनी ने कहा कि देश की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले का जन्म 3 जनवरी 1831 को हुआ था उन्होंने समाज के दवे कुचले व दलितों का सामाजिक उत्थान में शोषण से मुक्त करने के लिए महत्वपूर्ण कार्य किया सभी को उनके सिद्धांतों पर चलना चाहिए , दुलीचंद सैनी जी ने कहा की सावित्रीबाई फुले ने महिलाओं के उत्थान के लिए उसी समय विद्यालय शिक्षा के केंद्र खोलकर आदर्श प्रस्तुत किया , गौरव सैनी ने कहा की इस प्रकार के कार्य करने से समाज उत्थान की प्रेरणा मिलेगी इस अवसर पर युवा नेता तरुण सैनी , रामचंद्र सैनी,दुलीचंद सैनी गौरव सैनी राम रूप सैनी पिंटू सैनी प्रेमचंद सैनी बच्चू सैनी गुरुचरण ,मुन्ना कपिल ,मानसिंह ,पन्ना रामनिवास , मेवाराम ,जीतू सैनी राकेश सैनी नरेश सैनी नरेश सैनी रामू सैनी सुग्रीव सैनी आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे ।