बेकाबू कार की टक्कर से बाइक सवार पुलिसकर्मी की मौत
रूपवास भरतपुर
रूपवास 19 जून। उपखंड के खानवा- बौको ली हाइवे रोड पर शुक्रवार को बेकाबू कार व बाईक की भिडंत में बाईक सवार पुलिसकर्मी की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस भी पहुंची। मृतक पुलिसकर्मी रूपवास उपखंड के कस्बा रूदावल निवासी रामेन्द्र पुत्र लौहरे आयु 35 वर्ष बताया है। जो सवाई माधोपुर की पुलिस कोतवाली में नियुक्त बताया। पुलिस ने पोस्टमार्टम व पंचनामा की कार्रवाही कर शव परिजनों को सौंप दिया। बताया गया है यह पुलिसकर्मी शुक्रवार को बाईक से खांनवा व बौंकोली होते हुए भरतपुर जा रहा था। इसी दौरान बौंेकोली के पास सामने से आती बेकाबू कार ने उसकी बाईक में टक्कर मारते हुए बाईक व पुलिसकर्मी को रोंैंद डाला और बाइक घटना स्थल के पास सडक पलट गई। घायल पुलिसकर्मी को उपचार के लिए भरतपुर के अस्पताल ले जाया गया। जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड दिया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मंे कोई मामला दर्ज नही कराया जा सका है।
हादसों का हाइवेः- जानकारों की माने तो यह हाइवे तकनीकी खामियों व यातायात सुरक्षा मानकों एवं नियमों की पालना के उल्लंघन के चलते हादसों का हाइवे बनकर रह गया है। इस हाइवे पर रूपवास से उंचा नगला के बीच आए दिन सडक हादसे होते रहते है। बताया गया है यह सिंगल लेन हाइवे जमीन से काफी उंचा है। जिसमें तकनीकी खामियों युक्त मोड भी है। रूपवास से उंचा नगला के बीच आधा दर्जन पैट्रोल पम्पों में से चार पैट्रोल पम्पों के लिए इस हाइवे से जुडा एप्रोच रोड के अभाव और पैट्रोल पम्पों व आबादी क्षेत्रों के आसपास स्पीड ब्रेकर नही होने से और स्पीड लीमिट या आवश्यक सावधानी से संबंधित कोई भी सूचना संकेतक बोर्ड नही लगे होने से अक्सर वाहन चालक गफलत के शिकार हो जाते है। जिनके चलते भी आए दिन हादसे होते रहते है।संबंधित विभाग व एजेंसी ऐसी छोटी छोटी खामियों के निवारण कर दे तो यहां होने वाले सडक हादसों में काफी कमी लाइन जा सकती है।
राजीव झालानी की रिपोर्ट