बयाना में कोरोना व भीड नियंत्रण के लिए चलेगा विशेष अभियान
बयाना भरतपुर
बयाना 19 जून। बयाना में फिर से कोरोना के मामले सामने आने व बाजारों में होने वाली बेकाबू भीडभाड को रोकने के लिए अब फिर से विशेष अभियान चलाया जाएगा। उपखंड अधिकारी एवं इंसीडैंट कमांडर सुनीलआर्य ने बयाना कस्बे को तीन सैक्टरों में विभक्त कर उनकी जिम्मेदारी तहसीलदार गिर्राज प्रसाद बंसल, कोतवाली प्रभारी मदनलाल मीणा व नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी जीतेन्द्र गर्ग को अलग अलग सौंपी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बयाना कस्बे के बाजारों को खोलने के समय की अवधि बढाए जाने के बावजूद कस्बे के बाजारों व सब्जी मंडी एवं अनाज मंडी सहित मुख्य चैराहों पर भी लोगों एवं वाहनों की भीड थमने का नाम नही लग रही है। जिससे संक्रमण फैलने और सोशल डिस्टैंसिंग के उल्लंघन का खतरा बढ गया है। विशेष अभियान के तहत संबंधित सैक्टर के अधिकारी अपने अपने इलाके में स्वच्छता, मास्क लगाने, सोशल डिस्टैंसिंग व सेनेटाइजर की पालना कराने और भीड नियंत्रण के आवश्यक उपाय तथा उल्लंघन करने वाले लोगों के विरूद्ध चालान और जुर्माने की कार्रवाही करेंगे।
बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट