सडक निर्माण की मांग को लेकर पंजाबी राजपूत समाज ने सौंपा ज्ञापन
कामां (भरतपुर, राजस्थान/ हरीओम मीणा) अंबेडकर सर्किल के समीप मुख्य सड़क मार्ग से पंजाबी राजपूत समाज द्वारा संचालित आर्य समाज मंदिर तक अधूरी पडी सड़क के निर्माण की मांग को लेकर पंजाबी राजपूत समाज के अध्यक्ष निहाल सिंह तरगोतरा व आर्य समाज मंदिर कमेटी के प्रधान बूटाराम के नेतृत्व में समाज के लोगों ने नगर पालिका अध्यक्ष गीता खंडेलवाल को ज्ञापन सौंपा|
ज्ञापन में बताया गया कि कामा कस्बे के अंबेडकर सर्किल के समीप पंजाबी राजपूत समाज का आर्य समाज मंदिर स्थित है नगर पालिका द्वारा मुख्य सड़क मार्ग से आधे रास्ते तक सड़क बनवा दी गई है कुछ सड़क अधूरी रह गई है अधूरे सड़क मार्ग पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण भी कर लिया है जिससे लोगों को मंदिर तक पहुंचने में असुविधाओं का सामना करना पड़ता है अतः आपसे निवेदन है कि मंदिर तक पहुंचने वाले रास्ते की पैमाइश करवाकर व अतिक्रमण हटवा कर आर्य समाज मंदिर तक पहुंचने वाली अधूरी पड़ी सड़क का अति शीघ्र निर्माण कराया जाए
ज्ञापन देने वालों में हरबंस मुनीम रोशियाका ,अजय पाल सिंह करमूका बास ,प्रेमजीत सिंह नंदेराबास, चरण सिंह उर्फ बिट्टू ऊंधन,कीमती नंदन रोशियाका,दर्शन नंदन रोशियाका, डॉ ऋषिपाल सिंह मूसेपुर, हजारा सिंह लाहौरिया,मुकेश लाहौरिया सहित समाज के अन्य लोग मौजूद थे|