अवैध खनन की बजरी से भरे तीन ट्रैलर पकडे, बजरी माफिया व चालक अंधेरे का लाभ उठाकर भागे

Jun 20, 2020 - 02:28
 0
अवैध खनन की बजरी से भरे तीन ट्रैलर पकडे, बजरी माफिया व चालक अंधेरे का लाभ उठाकर भागे

बयाना भरतपुर

बयाना 19 जून। काफी समय से बजरी व खनन माफियाओं की ओर से किए जा रहे प्रतिबंधित बनास की बजरी के अवैध खनन व अवैध परिवहन की रोकथाम और खनन माफिया पर नकेल कसने के लिए बीती रात्रि को पुलिस उपाधीक्षक खींवसिंह राठौर व कोतवाली प्रभारी मदनलाल मीणा के नेतृत्व में पुलिस की ओर से विशेष छापामार कार्रवाही की गई। जिसमें बनास की बजरी से ओवरलोड भरे तीन ट्रैलरों को जब्त किया गया। वहीं अंधेरे का लाभ उठाकर ट्रैलरों के चालक व रैकी कर रहे बजरी  माफिया भागने में सफल रहे। पुलिस की इस आकस्मिक छापामार कार्रवाही से खनन माफियाओं में खासा हडकम्प मच गया है। बयाना में खनन माफिया के विरूद्ध कुछ दिनों पूर्व भी ऐसी छापामार कार्रवाही पुलिस की ओर से की गई थी।

पुलिस के अनुसार अवैध खनन की बजरी से भरे तीनों ट्रैलरों के विरूद्ध मामले दर्ज कर खनिज विभाग व परिवहन विभाग को भी सूचना दी गई है। यह कार्रवाही यहां के हिण्डौनरोड पर तब की गई थी। जब गुरूवार शुक्रवार की मध्यरात्रि को प्रतिबंधित बजरी से ओवरलोड भरे इन ट्रैलरों को हिण्डौन की ओर से लाकर बयाना होते हुए भरतपुर की ओर  ले जाया जा रहा था।  पुलिस के अनुसार पकडे गए तीनों ओवरलोड ट्रैलरों के विरूद्ध खनिज व परिवहन विभाग की ओर से नए नियम कानूनों के तहत कार्रवाही की जाएगी।

बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow