अब बैंक में फूटा कोरोना बम, क्षेत्र मे मचा हडकम्प
बयाना भरतपुर
बयाना 19 जून। काफी लम्बे समय बाद बयाना में फिर से एक ही दिन में कोरोना पोजिटिव के पांच मामले पाए जाने से हडकम्प मच गया। कोरोना पोजिटिव के यह पांचों मामले यहां की केनरा बैंक शाखा स्टाफ में पाए गए है। इस बैंक शाखा के स्टाफ के तीन दिन पूर्व ही साधारण तौर पर सैम्पल लेकर जांच के लिए भरतपुर भेजे गए थे। जिनमें से शुक्रवार को सुबह एक बैंक कर्मी की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने पर हडकम्प मच गया और आनन फानन में बैंक को बंद कर ताले लगा दिए गए। इसी दिन दोपहर बाद आई रिपोर्ट में इस बैंक की एक महिलाकर्मी व कस्बा निवासी एक सहायक कर्मचारी सहित चार और बैंककर्मीयों की कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट आने पर सभी हक्के बक्के रह गए। यह बैंक शाखा कस्बे के मुख्य व्यापारिक केन्द्र अनाज मंडी के निकट व मैन बाजार के बीच होने से इस बैंक से जुडे व्यापारीयों व अन्य ग्राहकों की भी यह रिपोर्ट आने के बाद नींद उड गई है। इधर मेडीकल विभाग व प्रशासन भी विशेष एक्टिव मोड मे आ गया है।
ज्ञात रहे कोरोना संक्रमण के आरंभ में बयाना में एक के बाद एक 105 से भी अधिक मामले कोरोना पोजिटिव मामले पाए जाने के बाद बयाना कोरोना हॉटस्पॉट बन गया था। इनमें कोरोना पोजिटिव के इन मामलों में 11 वर्षीय एक बालक तो ऐसा था जिसकी 10 बार कोरोना पोजिटिव रिपोर्ट आई थी। कोरोना को यहां के प्रशासन, पुलिस व मेडीकल विभाग की टीम एवं तमाम कोरोना वारियर्स ने टीम भावना से काम कर जल्दी ही कोराना को परास्त करते हुए सभी पाॅजिटिव मामलों को रिकवर करने में सफलता हासिल की थी। जिसकी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघुशर्मा ने बयाना मोडल के रूप में विशेष तारीफ करते हुए सभी अधिकारीयों की पीठ थपथपाई थी।मेडीकल आॅफिसर डाॅ. हेमेन्द्र बंसल ने बताया कि 17 जून को बयाना की केनरा बैंक शाखा के 5 कार्मिकों ने स्वेच्छा से कोरोना जांच के लिए सैम्पल दिए थे। इन पांचों जनों की आज रिपोर्ट पोजिटिव आई इन पांच जनों में एक बैंक कर्मी भरतपुर व एक बैंककर्मी रूदावल कस्बा तथा तीन अन्य बयाना के निवासी है। जिनकी कांटैक्ट हिस्ट्री तैयार कर इनके सम्पर्क में आए लोगों व परिजनों की भी जांच के लिए सैम्पलिंग कराई जाएगी।
बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट