खुदरा उर्वरक विक्रेता का लाइसेंस 14 दिन के लिए निलंबित किया
बयाना भरतपुर
बयाना 19 जून। कस्बे के एक खादबीज विक्रेता के खुदरा उर्वरक प्राधिकार पत्र को 14 दिन के लिए निलंबित कर जांच कार्रवाही शुरू की गई है। कृषि उपनिदेशक डॉ धर्मपालसिंह के आदेशानुसार बयाना कस्बे के मैसर्स मित्तल खादबीज भंडार की ओर से उर्वरक नियंत्रण आदेश के नियमों का उल्लंघन करने पर उर्वरक निरीक्षक सुरेशचंद गुप्ता की अभिशंषा पर उपरोक्त फर्म का उर्वरक प्राधिकार पत्र को तत्पाल प्रभाव से 14 दिवस के लिए निलंबित किया गया है। इस प्रकरण की जांच के लिए सहायक कृषि निदेशक बयाना को जांच अधिकारी नियुक्त कर इस फर्म को अपना पक्ष व दस्तावेज सात दिवस मे प्रस्तुत करने को कहा गया है। अन्यथा फर्म का प्राधिकार पत्र निरस्त करने की कार्रवाही अमल में लाई जाएगी।
बयाना संवाददाता राजीव झालानी