हर घर जल कनैक्शन का लक्ष्य प्राप्त करने में प्रगति लायें ... अतिरिक्त मुख्य अभियंता

Mar 19, 2024 - 19:23
Mar 19, 2024 - 20:07
 0
हर घर जल कनैक्शन का लक्ष्य प्राप्त करने में प्रगति लायें ... अतिरिक्त मुख्य अभियंता

भरतपुर, 19 मार्च। जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक अतिरिक्त मुख्य अभियंता जलदाय रामनिवास मीणा की अध्यक्षता में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी कार्यालय में आयोजित की गई। 

अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता जन स्वास्थ्य क्षेत्रीय कार्यालय में संभाग स्तरीय बैठक में संभाग के सभी जिलों के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। बैठक में सभांग के सभी 6 जिलों के अधीक्षण अभियन्ता एवं अधिशाषी अभियन्ताओं को विधानसभा प्रश्नों का जबाव, आश्वासन, विभागीय जांच का समयबद्ध रूप से निस्तारण करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने प्रगतिरत जल जीवन मिशन के कार्यों की गुणवत्ता का ध्यान रखते हुये हर घर जल कनैक्शनों की प्रगति बढाने एवं जल योजनायें जो 70-100 प्रतिशत पूर्ण हो गयी है उनको 31 मार्च 2024 तक पूर्ण कर हर घर जल प्रमाण पत्र प्राप्त करने के निर्देश दिये।

बैठक में अधिशाषी अभियन्ताओं को निर्देश दिये गये जिन नलकूपों के डिमान्ड नोट जमा करा दिये गये है, उन नलकूपों के विद्युत वितरण निगम से समन्वय कर प्राथमिकता से विद्युत कनैक्शन जारी करावें जिससे लम्बित एफ.एच.टी.सी. की प्रगति बढाई जा सके। इस अवसर पर मनोहर सिंह अधीक्षण अभियन्ता भरतपुर, मुकेश गर्ग अधीक्षण अभियन्ता धौलपुर, के.सी. मीना अधीक्षण अभियन्ता सवाई माधोपुर तथा अधिशाषी अभियन्तागण रविन्द्र कुमार चौधरी, मुकेश अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, धर्मेन्द्र कुमार दीपक, सहायक अभियन्तागण नीलेश कुमार, मनोज कुमार पाराशर एवं तकनीकी सहायक उपस्थित रहे।

---00---

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow