डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस में शामिल होने जयपुर आएंगे पीएम मोदी.. अमित शाह 3 दिन रुकेंगे

Jan 2, 2024 - 18:58
Jan 3, 2024 - 12:40
 0
डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस में शामिल होने जयपुर आएंगे पीएम मोदी.. अमित शाह 3 दिन रुकेंगे

मेहमानों की सुरक्षा के लिए बुलेट प्रूफ गाड़ियों का इंतजाम

जयपुर में होने वाले डीजी -आईजी सम्मेलन में भारत के गृहमंत्री अमित शाह 3 दिन तक शामिल होंगे। वह 5 से 7 जनवरी तक जयपुर में रहकर इस सम्मेलन  में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6- 7 जनवरी को जयपुर में रहेंगे। पीएम और गृहमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए एसपीजी के अधिकारी जयपुर में सुरक्षा इंतजाम पहले ही चेक कर चुके हैं। सम्मेलन में अमित शाह मुख्य अतिथि रहेंगे। जबकि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल कार्यक्रम की अध्यक्षता कर सकते हैं ।पुलिस मुख्यालय और जयपुर कमिश्नरेट पुलिस की ओर से तैयार सुरक्षा इंतजाम पर एसपीजी ने काम करना शुरू कर दिया है। बुलेट प्रूफ गाड़ियों का इंतजाम किया गया है। गृहमंत्री को तीन दिनों तक सोडाला के पास एक गेस्ट हाउस में ठहराया जाएगा ।इस सेमिनार में देश के 28 राज्यों के डीजी -आईजी और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के आईजी शामिल होंगे। 150 से अधिक सरकारी अधिकारियों के लिए विधानसभा के पास बने विधायक क्वार्टरों में इंतजाम किया गया है। इन अधिकारियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी जयपुर पुलिस के पास है ।

डीजी -आईजी सहित वीवीआईपी के वाहनों का रखा गया विशेष ध्यान

मोटर गैराज के पास जितनी भी नई मॉडल की गाड़ियां हैं, उन्हें इस दौरान लगाया गया है। कुछ गाड़ियों को दूसरे जिलों से भी मंगवाया गया है। पीएम और गृहमंत्री के लिए गाड़ियों का इंतजाम दिल्ली से हुआ है। वही ,देश की सभी बड़ी एजेंसियों के प्रमुखों के लिए मोटर गैराज की ओर से बुलेट प्रूफ गाड़ियों का इंतजाम किया गया है। जयपुर पुलिस के कमांडो को डीजी -आईजी की सुरक्षा  में तैनात किया गया है। वहीं, विधायक क्वार्टरों को मंगलवार से लोगों के लिए बंद कर दिया गया है। 8 जनवरी के बाद से क्वार्टरों से सुरक्षा हटाई जाएगी। इसके बाद लोग आ जा सकेंगे।

मुख्यमंत्री  दो बार ले चुके  डीजी -आईजी कॉन्फ्रेंस की तैयारी को लेकर बैठक

 मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इस कांफ्रेंस को लेकर दो बार अधिकारियों के साथ मीटिंग कर चुके हैं ।कल भी सचिवालय में मुख्यमंत्री ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक ली। पीएम ,गृहमंत्री के रुकने  के इंतजाम पर करीब 30 मिनट तक मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से जानकारी मांगी। सुरक्षा के इंतजाम पर मुख्यमंत्री का खास फोकस रहा। इसे लेकर डीजीपी यूआर साहू और जयपुर कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ  से विशेष चर्चा की गई। पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा को लेकर उनका प्लान मुख्यमंत्री को बता दिया है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की डीजी -आईजी कॉन्फ्रेंस की तैयारियों की समीक्षा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में 58 वें पुलिस महानिदेशक -महानिरीक्षक सम्मेलन की तैयारियों की दूसरी उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने सभी तरह की तैयारियां समयवद्ध सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए ।

योग की क्लास का शेड्यूल तय

कॉन्फ्रेंस के दौरान सभी डीजी -आईजी को एमएलए क्वार्टर्स में बने हुए प्रांगण में सुबह 6:00 बजे योगा कराया जाएगा। इसके लिए योगा टीचर को हायर  कर लिया गया है। डीजी और आईजी के लिए स्पोर्ट्स ट्रैकसूट का भी इंतजाम किया गया है ।तीन दिनों तक सुबह उठने के बाद योग का शेड्यूल रहेगा। जिसके बाद इन्हें सुबह 9:00 बजे सेंटर तक बस के माध्यम से भेजा जाएगा ।शाम करीब 6 से 8:00 बजे तक सेमिनार चलेंगी ।इसके बाद दोबारा से सभी अधिकारियों को सरकारी क्वार्टरों यानी एमएलए क्वार्टर तक लाया जाएगा।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow