रामगढ़ पंचायत समिति अंतर्गत ग्राम पंचायतों में चल रहे नरेगा कार्यों का रामगढ़ के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया

Jun 20, 2020 - 03:52
 0
रामगढ़ पंचायत समिति अंतर्गत ग्राम पंचायतों में चल रहे नरेगा कार्यों का रामगढ़ के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया

रामगढ़ अलवर

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के आदेशानुसार राजस्थान में चल रहे मनरेगा कार्यों का निरीक्षण किया गया जिसके अंतर्गत रामगढ़ 
पंचायत समिति के विकास अधिकारी प्रदीप विरमानी ने बताया कि रामगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र की 50 ग्राम पंचायतों में चल रहे 78 नरेगा कार्यों के निरीक्षण लिए रामगढ़ की तहसीलदार सुश्री रेखा गुर्जर, मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी जगदीश जाटव, अतिरिक्त ब्लाक शिक्षा अधिकारी रमेश चौधरी, अकबर खां, सहायक विकास अधिकारी रमेश गुर्जर, रामदयाल, अखिलेश गुप्ता, सहित प्रशासनिक अधिकारियों की 25 टीमों द्वारा 78 नरेगा कार्यों का निरीक्षण किया। 
निरीक्षण के दौरान श्रमिकों को आने वाली समस्याओं एवं उनके समाधान एवं निर्धारित टास्क अनुसार भुगतान,छाया पानी और कोरोना महामारी से बचने के लिए हाथ धोने के लिए साबुन,सेनेटाइजर और मास्क एवं सोशियल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है या नहीं आदि का निरीक्षण किया गया। साथ ही समझाया गया कि यदि कोई श्रमिक समय से पूर्व टास्क पूरी कर लेता है तो 11 बजे घर जा सकता है।
और श्रमिकों को कोरोना महामारी से बचने के लिए सोशियल डिस्टेंसिंग की पालना करने एवं मास्क लगाकर कार्य करने के बारे में समझाया गया।

छाया पानी की व्यवस्था नहीं होने पर सात मेठों को नोटिस जारी किए गए।
इधर पूर्व पार्षद लखमीचंद सैनी ने फोन पर बताया कि यह निरीक्षण निर्धारित कार्यक्रम अनुसार किया गया है। यदि औचक निरीक्षण किया जावे तो फर्जी हाजरियां लगाने सहित अनेक नरेगा कार्य स्थलों पर श्रमिकों के लिए साबुन सेनेटाइजर और छाया के अभाव की पोल खुल सकती है। पूर्व पार्षद ने बताया कि अनेक जगह श्रमिकों से जोब कार्ड बनवाने के दो दो सौ रुपए मेठों द्वारा वसूले जा रहे हैं और फर्जी हाजरी लगाने के एवज में श्रमिक से आधी राशि खाते में आने के बाद वसूली जाती है।

रामगढ़  से राधेश्याम गेरा की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow