स्लीपर कोच का शीशा टूटा: बस पलटने से बची, चालक सहित पांच जने जख्मी
बनारस से अहमदाबाद जा रही थी बस, 40 यात्री बाल बाल बचे, घायल चालक ने दो किमी बस चलाई
वैर (भरतपुर, राजस्थान / कौशलेंद्र दत्तात्रेय) जयपुर आगरा नेशनल हाईवे 21 के गांव नसवारा के पास बनारस से अहमदाबाद वाया भरतपुर होकर जा रही एक निजी स्लीपर कोच बस का पक्षी के आ जाने से अगला शीशा टूट जाने से हादसा टल गया और बस पलटने से बच गई। स्लिपर बस में चालक परिचालक सहित 50 लोग सवार थे। बस में सवार 46 यात्री बाल- बाल बच गए तथा केबिन में बैठे चालक-परिचालक सहित 5 लोग घायल हो गए।घायल होने के बाद ही चालक ने करीब दो किमी तक बस चलाई और बस को हलैना के थाना ले जा कर खड़ा कर दिया। सूचना के बाद ही एनएचएआई व टोल वसूल कंपनी की सुरक्षा टीम मौके पर नहीं आई और हादसे में घायल यात्रियों की मदद और उन्हे अस्पताल पहुंचाने केलिए एंबुलेंस भी नहीं आई। बस यात्री व लोगों ने टोल वसूल कंपनी और क्षेत्रीय प्रशासन के प्रति नाराजगी प्रकट की। प्राप्त जानकारी के अनुसार बनारस से अहमदाबाद जा रही एक स्लीपर कोच के सामने बाज आ जाने से बस का अगला शीशा टूट गया। इस हादसे में चालक सहित पांच लोग जख्मी हो गए और शेष यात्री बाल-बाल बच गए। बस में सवार लखनऊ निवासी रामचंद्र यादव ने बताया की मदद के लिए एनएचएआई एवं टोल कंपनी को फोन किया , लेकिन वह सूचना पर नहीं आए। स्थानीय पुलिस और क्षेत्र के लोगों ने हमारी मदद की जिन्होंने हादसा में घायल हुए व्यक्तियों को अस्पताल तक पहुंचाने में मदद की।