श्याम बाबा के मंदिर निर्माण के लिए बोरिंग का विधि विधान व मंत्रोचार द्वारा किया गया शुभारंभ
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान/ अमित भारद्वाज) रामगढ में श्याम बाबा के मंदिर निर्माण के लिए बोरिंग का शुभारंभ पंडित सुनील शर्मा द्वारा विधि विधान से मंत्रोचार द्वारा कराया गया। गौरतलब है रामगढ कस्बे के बहादुर पुर रोड पर अस्तल के सामने मनोज जैन फिरोजपुर वाले द्वारा मंदिर निर्माण के लिए भूमि दान में दी गई है। इस भूमि पर श्यामसखा मंडल रामगढ द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से बाबा का विशाल मंदिर का निर्माण कराया जाना है। मंदिर निर्माण और श्रद्धालुओंं के लिए पानी की आवश्यकता को देखते हुए बोरिंग का आज शुभारंभ पंडित सुनील शर्मा द्वारा मंत्रोचार द्वारा कराया गया।
श्याम सखा मण्डल अध्यक्ष सत्यम गोयल ने बताया कि शीघ्र ही मंदिर निर्माण कार्य शुरु करा दिया जाएगा। बोरिंग उद्घाटन के दौरान श्याम सखा मण्डल अध्यक्ष सत्यम गौयल, सरंक्षक ज्वाहर तनेजा (मामा )अमित भारद्वाज पत्रकार मनोनीत पार्षद, दिनेश चौहान शिवम् अरोड़ा उर्फ बिल्ला,मिलकपुर से भू.पू.सरपंच लेखराज ,मास्टर मदन गोपाल मुखीजा, दिनेश चौहान, कैलाश पोसवाल रिटायर्ड तहसीलदार, महेन्द्र गोपालिया पत्रकार,राजू अरोड़ा, किसन वैध, बन्नी पोसवाल,शुभम अरोड़ा, दिनेश शर्मा,रामतौर शर्मा, शिवागुप्ता,संदीप सेन,गौरवसौनी फतेह शर्मा, अमित गर्ग, रवि श्रीवास्तव, चिमन सैनी, रोहित जैन, रवि सतीजा, जतिन अरोड़ा, रोहित खंडेलवाल, संदेश खंडेलवाल,राहुल सैनी, गणेश पाराशर हरीश बेनीवाल सहित अनेक धर्म प्रेमी मौजूद रहे।