चातुर्मास कलश स्थापना समारोह का कल 2 जूलाई को होगा आयोजन
नौगावा (रामगढ़, अलवर, राजस्थान/ विपिन मेंदीरत्ता) नौगावा सकल दिगंबर जैन समाज की तरफ से रविवार, 2 जुलाई को चातुर्मास कलश स्थापना की जावेगी।नौगावा जैन समाज के नरेश जैन आजाद ने बताया की साम्प्रदायिक सदभाव की नगरी नौगावा को आर्यिका रत्न 105 विजित मति माता जी के चातुर्मास का शुभअवसर प्राप्त हुआ हैं। इस सुभावसर पर 2 जुलाई को कलश स्थापना समारोह बड़े धूमधाम से आयोजित किया जावेगा। प्रातः 9 बजे अंदर वाले श्री दिगम्बर जैन मंदिर से भव्य शोभायात्रा एवं कलश यात्रा निकाली जावेगी। शोभायात्रा बस स्टैंड स्तिथ जैन मंदिर पहुंचेगी। शोभायात्रा यात्रा मे सकल दिगंबर जैन के सभी महिलाए, पुरुष एवं बच्चे मौजूद रहेंगे। इस दौरान जैन समाज के सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। इसके पश्चात ध्वजरोहन, द्वीप प्रज्वलन, तथा चित्र अनावरण का कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा। कार्यक्रम का आयोजन कोटा से पधारे शास्त्री पंडित जीतेन्द्र जैन के सानिध्य मे किया जावेगा। संतोष एंड पार्टी भरतपुर के द्वारा मधुर संगीतो की प्रस्तुति भी दी जावेगी। शोभायात्रा के दौरान फिरोजपुर से समाजसेवी राकेश जैन, अलवर से बच्चू सिंह जैन अनिल राखी वाले, तथा सीकरी से अशोक जैन, राहुल जैन, रोहित जैन मौजूद रहेंगे।