लूपिन ने लगवाए 700 करंज के छायादार पौधे
भरतपुर,राजस्थान
डीग –(29 लूपिन) संस्था द्वारा डीग उपखण्ड के डीग कस्बा,जनूथर, सिनसिनी, बद्रीपुर बहज, टोडा, वहताना गांव के विद्यालयों, सार्वजनिक स्थानों और शमशान भूमि पर ग्रामीणों के सहयोग से करंज के 700 छायादार पौधो का रौपण कराया । तथा इनकी देखभाल की जिम्मेदारी विद्यालय परिवार और विभिन्न कमेटी को सौंपी गई। लुपिन के वरिष्ठ खंड परियोजना समन्वयक सुरेश चंद गुप्ता ने इस मौके पर कहा की पेड़ मनुष्य के सच्चे मित्र और पर्यावरण संरक्षण की आधारशिला है इसलिए हमें अधिक से अधिक नए पौधे लगाकर उनकी देखभाल करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि संस्था के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता के निर्देशन में राजकीय उच्च माद्यमिक विधलाय अऊ में विद्यालय परिवार एवम लुपिन स्टाफ अंशुल गुप्ता के नेतृत्व में तुलसी, ग्वार पाठा, सतावर, नीबू, जामुन, मीठा नीम, बेलपत्र, आंवला सहित 10 औषधीय प्रजातियों के पौधे लगवाकर हर्बल गार्डन तैयार कराया गया।
- संवाददाता पदम चंद जैन की रिपोर्ट