मांगे पूरी नहीं हुई तो मावली तहसील कार्यालय में फांसी के फंदे पर झूलेंगे असोलिया
मेवाड़ के हक का पानी मेवाड़ को मिले की लड़ाई लड़ रहा किंग सेना मातृभूमि संघ, आमरण अनशन पर बैठे 13 सत्याग्रहियों ने भी की फांसी के फंदे पर लटकने की घोषणा
उदयपुर (राजस्थान/मुकेश मेनारिया) माही – मानसी के लिए चल रही किंग सेना की लड़ाई अब फांसी के फंदे तक पहुंच गई है। किंग सेना मातृभूमि संघ के कार्यकर्ता पिछले कई दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं। ऐसे में मंगलवार को प्रवीण सिंह असोलिया ने सरकार को 2 दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि अगर बुधवार शाम तक मांगे नहीं मानी गई तो वह तहसील कार्यालय मावली में खुद को फांसी लगाएंगे।
असोलिया के साथ आमरण अनशन पर बैठे तेरा सत्याग्रही भी फांसी पर झूलने को तैयार हैं। मेवाड़ का पानी मेवाड़ को मिले इसके लिए काफी लंबे समय से जंग लड़ रहे किंग सेना मातृभूमि संघ के लोग अब सरकार की उदासीनता का शिकार हो चुके हैं। लंबे आंदोलन के बाद भी सफलता नहीं मिली तो अब आमरण अनशन पर बैठे 13 सत्याग्रहियों के साथ प्रवीण सिंह असल्याने मावली तहसील कार्यालय में फांसी के फंदे पर झूलने की चेतावनी दी है। सबसे पहले असोलिया ने मांगे पूरी नहीं होने पर फांसी पर लटकने की घोषणा की तो उसके बाद एक एक करके 13 सत्याग्रहियों ने भी उनका समर्थन किया।