वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में एनसीसी गर्ल्स कैडेट्स ने सिखा हथियार चलाना
उदयपुर।(राजस्थान/मुकेश मेनारिया)
5 राज गर्ल्स बटालियन के तत्वाधान में दिनांक 27 जून से 06 जुलाई 2023 तक वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, डबोक स्थित जनार्दन राय नागर, राजस्थान विद्यापीठ में किया जा रहा है।
कैंप कमांडेंट कर्नल राजेश कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि शिविर में गर्ल्स कैडेट्स को हथियार चलाना, हथियार को खोलने व जोड़ने का अभ्यास कराया गया। तत्पश्यात शिविर में कैडेट्स को आपदा प्रबंधन टीम द्वारा फायर फाइटिंग को डेमो दिया गया तथा इंस्ट्रक्टर दिनेश माली जी द्वारा रेस्क्यू करने के तरीके बताये गए साथ ही फायर फाइटर पायलेट केलाश जी द्वारा आग से कैसे बचाव किया जा सके यह बताया गया । सायकाल में गर्ल्स कैडेट्स को श्री राम चंद्र मिशन हार्टफुलनेस संस्था से जुड़े डॉ राकेश कुमार दशोश जी , डॉ रीता नागपाल तथा लता पटेल जी द्वारा हर दिन ध्यान हर दिन ध्यान की थीम पर मेडिटेशन तथा योग के गुण सिखाए गए ।कैडेट्स को आपने दिनचर्या में मेंडिटेशन को शामिल करके, जीवन शैली में परिवर्तन करके , अच्छी आदतों को अपनाने पर जोर दिया गया। संध्याकाल की बेला में कैडेट्स द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमे लोक नृत्य, लोक गीत, गवरी आदि नृत्यों को प्रस्तुत किया गया जिसने सबको मंत्र मुग्ध कर दिया।