स्टेयर्स जूनियर राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता गुरला में हुई संपन्न
गुरला (भीलवाड़ा, राजस्थान/ बद्रीलाल माली) नेशनल हाईवे 758 स्थित गुरला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल मेदान में युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्टेयर्स NSPO द्वारा आयोजित जूनियर बॉयज एंड गर्ल्स वॉलीबाल प्रतियोगिता 17 अक्टूबर से 19 अक्टूबर को आयोजित हुई राजस्थान राज्य प्रमुख संदीप सरगरा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 35 जिलों से महिला व पुरुष टीम का रजिस्ट्रेशन हुआ 19 अक्टूबर को हुए फाइनल मुकाबले में महिला वर्ग में शाहपुरा व हनुमानगढ़ जिले के बीच में मैच हुआ जिसमें शाहपुरा ने 3- 0 से हनुमानगढ़ को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया और पुरुष वर्ग में भीलवाड़ा व चित्तौड़गढ़ जिले के बीच में मैच हुआ जिसमें भीलवाड़ा ने 3- 2 से हराकर पहला स्थान हासिल किया समापन समारोह में पधारे मुख्य अतिथि गुरला सरपंच श्रवण गुर्जर, आयोजन समिति के अध्यक्ष घनश्याम व्यास, निर्मल जोशी ,दीपक शर्मा दिनेश चंद्र शर्मा और इस टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए बाहर से आए निर्णायक हेमंत कुमार व्यास , रंजीत खोलीवाल ,, रमेश चंद्र जीनगर, प्रभु लाल खटीक, पप्पू गुर्जर, सभी का सम्मान किया गया, इस संस्था का उद्देश्य युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार व ओलंपिक के द्वारा नेशनल ,इंटरनेशनल प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों को तैयार करना व उनको अच्छा प्रशिक्षण देना, स्टेयर्स फाउंडेशन NSPO खेल मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त है जो आगे भी बच्चों को खेल में सहयोग करती रहेगी,