सेंट जेवियर्स स्कूल महवा के तीन छात्रों को जिला स्तरीय वूशु प्रतियोगिता में मिला प्रथम स्थान, अब खेलेंगे स्टेट लेवल
महुआ (दौसा, राजस्थान/ अवदेश अवस्थी) उपखंड मुख्यालय के हिंडौन रोड पर स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल के मोहित, मानवेंद्र और कपिल गुर्जर ने जिला स्तरीय 67वीं वूशु प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। तीनों छात्रों का राज्य स्तर पर खेलने के लिए चयन हुआ है। इसके लिए स्कूल के प्रधानाचार्य फा. जुगल किंडो और प्रधानाध्यापिका सिस्टर शांति ने विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया है।
प्रधानाचार्य फा. जुगल किंडो ने बताया कि 3 से 7 अक्टूबर तक होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता में स्कूल के तीन छात्रों ने भाग लिया और प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा तीनों छात्रों ने राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाई है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य फा. जुगल किंडो प्रिंसिपल सिस्टर शांति ने छात्रों को माला पहनाकर उनका सम्मान किया तथा उनके परिवारजनों को बधाई दी। शारीरिक शिक्षक माधव सिंह चौधरी ने बताया कि महुआ क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। हमें उन्हें तरासना है। उस पर हम काम कर रहे हैं।तीनों छात्रों ने खेल में बेहतरीन प्रदर्शन किया और सभी को प्रभावित किया । तीनों छात्र मोहित, मानवेंद्र और कपिल ने जीत का श्रेय अपने शारीरिक शिक्षक माधव सिंह चौधरी को दिया।