शाह फकीर समाज का शरीफ शाह जिला अध्यक्ष बने संस्थाएं चाहे जितनी हो लेकिन समाज का कार्य होना चाहिए -ईदू मदारी
अलवर (शफीक मंसूरी) तिजारा रोड स्थित एक निजी होटल में राष्ट्रीय शाह फकीर समाज महासभा की बैठक हुई जिसमें सैकड़ो समाज के लोग मौजूद थे। शाह फकीर समाज के विकास कार्यों पर चर्चा हुई और उपस्थित सभी गणमान्य लोगों ने शरीफ शाह का सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष की घोषणा की जिसमें संरक्षण मंडल में रहीम शाह चांदौली, नन्नू नांदहेडी , नसरू धूलपरी, कमलू धोलीदूब और रुद्दार शाह नासोपुर को शामिल किया है। उपाध्यक्ष शहाबुद्दीन शाह लक्ष्मणगढ़, महासचिव शाकिर शाह केसरपुर पूर्व उपसरपंच, कोषाध्यक्ष हिम्मत शाह, सचिव कासिम खान को चुना गया है। इस मौके पर ईदु मदारी ने कहा है कि समाज के कई मुद्दे हैं जिनका 1 साल में पूरा करेंगे बच्चों को फ्री कोचिंग सेंटर खुलवाना समाज के लिए छात्रावास एवं सामुदायिक भवन का निर्माण कराना है ऐसे कई कार्य हैं जिनको करवाना है। शरीफ शाह ने कहा कि समाज में अभी बहुत सारी कुरीतियां हैं और सरकार से भी कई मांगे मंगवाने के लिए संघर्ष करना है।मुझे बड़ी खुशी है कि समाज के लोगों ने मुझ पर भरोसा किया आने वाले समय में मैं समाज के लिए कुछ अच्छा करना चाहूंगा। इस मौके पर असम नांदेहडी महमुदा, मुबारक घाटला नूरुद्दीन नाडका पप्पू बहाला, रूजदार बल्लबोडा दीनू नांगल सेडू, नसरुद्दीन केसरोली, समीरा बहादुरपुर , बशीर बहाला रोशन पिपरौली को सदस्य चुना गया है।